बडौता को किया सम्मानित
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

ब्राह्मण सभा माडल टाउन करनाल ने आज अपना पारिवारिक वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभा के लगभग सभी सदस्य अपने परिवार सहित स िमलित हुए। सभा के प्रधान राहुल बाली एवं सचिव विशाल जी ने आए हुए सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए विशाल जी उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सभी परिवारों का आपसी मेलजोल बहुत बढता है। इस अवसर पर उन्होंने सभा के इतिहास के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सभा का गठन लगभग 1980 में विश्वनाथ शर्मा जो कि बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ, समझदार इंसान थे ने अपने साथ कुछ लोगों की टीम लेकर किया। उसके बाद अलग-अलग लोगों ने सभा की जिम्मेदारी संभालते हुए सभा को आगे ले जाने का कार्य किया। शुरू-शुरू में तो सभा की मीटिंग के लिए भी हमारे पास स्थान नहीं था। परनामी मंदिर में हम अपनी सभा की मीटिंग किया करते थे। उसके सभा के सभी सदस्यों के सहयोग से हमने हुडामें सैक्टर 9 में प्लाट के लिए आवेदन किया। और आपकी सभी की मदद से आज जिस जगह पर कार्यक्रम कर रहे हैं इतना विशाल भवन एवं मंदिर हम सबने अपनी मेहनत से बनाया है और खुशी की बात यह है कि आज इसका सारा भुगतान हम कर चुके हैं तथा सभा पर किसी तरह का कोई कर्ज बाकी नही है। सभा के प्रधान के रूप में बीआर मेहता, जितेन्द्र शर्मा, एफ सी ब शी जी तथा वर्तमान में हमारे युवा साथी राहुल जी सभा को बहुत उंचाई पर ले जा रहे हैं। और हम आशा करते हैं कि इसी तरह से हम हमेशा तरक्की करते रहेंगे।
इस मौके पर जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा बडौता को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए बीके कौशिक जी ने कहा कि ब्राह्मण समाज अगर देखा जाए तो सबसे उपर माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य के लिए ब्राह््मणों को सबसेे पहलेे आमंत्रित किया जाता है लेेकिन उसकेे बाद ाी हम आज बहुत पीछे है उसकी वजह है हममें एकता की कमी। जिसे हमें दूर कर एकजुट होना चाहिए। जिसमें हमारे समाज का बहुत भला है। इस अवसर आए हुए सभा के सम्मानित सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर स मानित किया गया। अन्त में प्रीतिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
आज के कार्यक्रम में सदस्यों में विशेष रूप से बी आर मेेहता, एचपी त्रिपाठी, विनोद मेहता, गिरीश बाली, जितेन्द्र शर्मा, डा जीडी शर्मा, एफसी ब शी, आनन्द शर्मा, केसी शर्मा, टैगोर नाथ अवस्थी, पवन ब शी, अरूण शर्मा सहित सभी सदस्य अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment