

आज बडसत रोड पर एक हरियाणवी एलबम का उद्धघाटन हुआ। घरौंडा हल्के के ही कुछ हरियाणवी एलबम से जुडे युवाओं द्वारा ही एलबम बनाई जा रही है जो मनोरंजन से भरपुर होगी। एलबम का श्री गणेश रिबन काट कर व नारीयल तोड कर आज पार्षद विक्रमजीत सिंह मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि नगरपालिका सचिव देवेन्द्र नरवाल द्वारा किया गया। दोनों अतिथ्यििों ने एलबम के लिये युवा कलाकारों को शुभकामनाये दी। एलबम के डायरेक्टर रजनीश रंगा ने बताया कि वे पहले भी हरियाणवी एलबम बना चुके हैं। जो युवाओं मे काफी लोकप्रिय हुई। इस मौके पर पार्षद ओंकार दत्त शर्मा, ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट के जिलाध्यक्ष,समाज कल्याण क्लब व वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कौशिक,प्रापर्टी संघ के संरक्षक सुरेन्द्र बेनिवाल,गुरप्रीत सिंह, शक्ति सिंह,मलखान नम्बरदार, कलाकार ललित कुमार,आरती शर्मा,अजय आर्य, दीपक व अन्य कलाकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment