घरौंडा : 21 दिसंबर : प्रवीण कौशिक
रेडि़मैंट गारमैंटस एसोसिएशन घरौंडा के सदस्यों की ओर से घरौंडा के मेन बाजार में बृहस्पतिवार को स्व'छता
अभियान चलाया। यह स्व'छता अभियान रेडि़मेंट गारमैंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र इश्पुनियानी की

अध्यक्षता में चलाया गया। सभी सदस्यों ने हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई की। इसके बाद सभी सदस्य दुकानदारों के पास गए व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार भाई अपनी दुकानों के बाहर एक डस्टबिन जरूर रखें व कोई भी कागज का टुकड़ा व पॉलीथिन उसमें डालें, ताकि गंदगी न फैले व हमारा शहर स्व'छ रहे। इस दौरान रेडि़मैंट गारमैंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र इश्पुनियानी ने कहा कि घरौंडा रेडि़मैंट एसोसिएशन से जुड़े सभी दुकानदार घरौंडा शहर को सुंदर बनाने की मुहिम में नगरपालिका घरौंडा के साथ खड़े हैं। इस मुहिम से जुड़ते हुए व शहर को सुंदर बनाने में योगदान देने के लिए संस्था ने यह फैसला लिया है कि शहर में जितनी भी रेडिमैंट गारमैंटस की दुकानें हैं, सभी में दुकानदारभाई एक-एक डस्टबिन लगाएंगे व कोई भी कागज व पॉलीथिन का टुकड़ा सडक़ पर न डालेंगे बल्कि उसे डस्टबिन में डालेंगे व बाद में उसे नपा की कुड़ा उठाने वाली ट्राली में हर रोज डालेंगे। इससे शहर में कागज व पॉलीथिन न फैलेगा व सीधा डम्पिंग स्टेशन पहुंच जाएगा, जिससे हमारा शहर सुंदर बनेगा। इस अवसर पर रेडि़मैंट गारमैंटस एसोएिशन घरौंडा के प्रधान देवेन्द्र इश्पुनियानी, संरक्षक दिलबाग लाठर, चेयरमैन राजकुमार खट्टर, उपप्रधान संजय वधवा, कोषाध्यक्ष ललित चुघ, संयोजक सुभाष आनन्द, रिम्पल, राकेश, विजय पुलानी, संजय, पवन, बिल्ला मिगलानी, अजीत पटपटिया, इन्द्र इश्पुनियानी, अनिल, पाला, नेपाल, अभिजीत सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment