घरौंडा, 24 दिसम्बर : प्रवीण कौशिक

प्रोपर्टी डीलर ऐसोसिएशन घरौंडा का चुनाव रविवार को सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। रविवार दोपहर बाद संस्था के अध्यक्ष मदन राणा के कार्यालय में सदस्यों की एक बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान बैठक में संस्था के पूर्व प्रधान सुरेश फौजी ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ इस्तीफा प्रस्तुत किया व इसके बाद सदस्यों के बीच प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से वकील सिंह ऐंचला को, उप प्रधान के पद के लिए डिंगर माजरा निवासी दिलबाग लाठर को व महासचिव के पद के लिए सुभाष वर्मा को नियुक्त किया। बैठक में प्रोपर्टी डीलर ऐसोसिएशन के सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने को लेकर व क्षेत्र के सभी विवादों को आपसीभाईचारे व प्यार से निपटाने की बात कही। इस अवसर पर संरक्षक मदन राणा, उप संरक्षक सुरेन्द्र बैनिवाल, पूर्व प्रधान गुरनाम सिंह, सुरेश फौजी, राजेन्द्र बसताड़ा, रमेश राणा, सुरेश धीमान, सरपंच जगरूप संधू, रामनिवास, कर्मवीर गुप्ता, रोमी विकास भंडारी, सुभाष चोपड़ा, राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment