10000

Saturday, 9 December 2017

खुला दरबार आयोजित कर घरौंडा विधानसभा के लोगों की समस्याएं सुनी कल्याण ने



घरौँडा के कन्या स्कूल का नाम महर्षि दयानन्द के नाम से रखने का मांग पत्र सौंपा गया
घरौंडा, 9 दिसम्बर प्रवीण कौशिक
 हैफेड़ चेयरमैन व घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने शनिवार सुबह कुटेल फार्म हाउस पर खुला दरबार आयोजित कर घरौंडा विधानसभा के लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर घरौंडा आर्य समाज के सदस्यों ने विधायक को में सरकार द्वारा घरौंडा शहर के रेलवे रोड़ पर बनाए जा रहे, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का नाम आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती के नाम से महर्षि दयानन्द राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रखने की मांग रखी। 
इस अवसर पर आर्य समाज घरौंडा के महामंत्री दिलबाग आर्य ने आर्य समाज की ओर पक्ष रखते हुए कहा कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी महर्षि दयानन्द सरस्वती ने 1875 के समय महिला शिक्षा, महिलाओं को वेद पढऩे, जनेऊ धारण करने, लडक़ा-लडक़ी को समान समझने, आदि महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया व महिलाओं को सम्मान दिलवाया। इसके अलावा सती प्रथा को बंद करवाने में अहम भूमिका अदा कि। आज भाजपा सरकार भी उसी महापुरूष के दिखाए रास्ते पर चलकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं व बेटियों को समान अधिकार देने के काम कर रही है। इसलिए इस स्कूल का नाम महर्षि दयानन्द राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रखा जाए। 
विधायक ने कहा कि वास्तव में स्वामी दयानन्द ने महिलाओं के सम्मान के सराहनीय कार्य किए हैं व जब भी देश के प्रधानमंत्री हरियाणा के दौरे पर आते हैं तो एक बात अवश्य कहते हैं कि स्वामी दयानन्द की जन्म भूमि गुजरात से उनकी कर्मभूमि हरियाणा आया हूं। ऐसे महापुरूष को पूरा विश्व हमेशा याद रखेगा व आर्य समाज घरौंडा की इस मांग पर सरकार विचार करेगी व कुछ अच्छा ही किया जाएगा। 
समस्या रखी
इस अवसर पर डिंगर माजरा के ग्रामीणों ने गांव में

पीने के पानी की सप्लाई के लिए टयूबवैल, गांव की मुख्य चौपाल के नवनिर्माण, विश्वकर्मा भवन के निर्माण कार्य, इंदिर बस्ती कालोनी में कच्ची गलियों को पक्का करने व उसमें एक चौपाल बनवाने, गांव के सरकारी स्कूल में खिलाडिय़ों व ग्रामीणों के लिए ओपन जिम बनवाने, डिंगर माजरा से गढ़ी मुल्तान तक के कच्चे रास्ते को पक्का करने, डिंगर माजरा से पनौड़ी व जमालपूर के कच्चे रास्ते को पक्का करने की मांग रखी। इसके अलावा घरौंडा के दुकानदारों ने पाढ़ा-भाम्भरेहड़ी से चलने वाली बस को पबाना, ऐंचला, गगसीना, रायपूर जाट्टान, फुरलक व घरौंडा से पानीपत का आना-जाना करने की मांग की। इसके अलावा बिजली व पानी की मांगे रखी गई। जिनका विधायक ने तुरंत मौके पर निपटाने के लिए अधिकारियों से बात की। इस अवसर पर आर्य समाज घरौंडा के अध्यक्ष रणधीर शास्त्री, संरक्षक सुभाष आर्य,महामंत्री दिलबाग आर्य,क कोषाध्यक्ष रमेश राणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...