केंद्र सरकार 1 करोड़ व राज्य सरकार 50 लाख की आथिक सहायता दें
करनाल: प्रवीण कौशिक
वीरेश शांडिल्य ने कहा एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (एटीएफआई) जल्द शहीद प्रगट सिंह के परिवार को ब्रेव फैमिली अवार्ड से सम्मानित करेगा। शांडिल्य ने कहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान के खिलाफ स त रवैया तैयार करना चाहिए । उन्होंने कहा पाकिस्तान के साथ अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए देशवासी पाक की और से आने वाले परमाणु बम झेलने को भी तैयार है पर ऐसे-ऐसे रोज-रोज शहीद होने की बजे एक दिन एक ही दिन देश की रक्षा के लिए शहीद हुआ जाए और माँ भारती का कर्ज चुकाया जा सकें ।
करनाल: प्रवीण कौशिक
ए मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी उपरोक्त शब्द एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (एटीएफआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख््त के प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए करनाल के रम्बा गांव के सूबेदार प्रगट सिंह की शहादत को याद करते हुए एक विशेष् भेट ते हमारे संवाददाता से कहे व सूबेदार शहीद प्रगट सिंह के परिवार को केंद्र सरकार की तरफ से 1 करोड़ व राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख की आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम मोदी व सीएम खट्टर को पत्र लिखा और मांग की शहीद के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए व शहीद के बच्चों की शिक्षा पूरी उम्र के लिए मु त की जाए।

No comments:
Post a Comment