10000

Sunday, 10 December 2017

खेलों में भाग लेने से एक ओर जहां स्वास्थ्य अच्छा रहता है, वहीं भाईचारा कायम होता है: सांगवान

बॉड़ी बिल्डि़ंग प्रतियोगिता में साहिल बर्मन बने मिस्टर करनाल व दिलराज थाबल बने मिस्टर घरौंडा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

 घरौंडा में बॉड़ी बिल्डिंग को बढ़ावा देने वाले रॉयल जिम घरौंडा की ओर से रविवार दोपहर घरौंडा में बॉड़ी बिल्डि़ंग प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला ग्राउंड पर किया गया। इस अवसर पर आयोजित बॉड़ी बिल्डि़ंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नरेन्द्र सांगवान ने भाग लेकर विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में मिस्टर करनाल का खिताब जुंडला के साहिल बर्मन को मिला व मिस्टर घरौंडा का खिताब मलिकपुर के युवा दिलराज थाबल जीतने में कामयाब रहे। प्रतियोगिता के आयोजक शेरू विग ने कहा उनका लक्ष्य क्षेत्र में युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। 

इस अवसर पर मुख्यातिथि घरौंडा के पूर्व इनैलो विधायक नरेन्द्र सांगवान ने कहा कि युवाओं को किसी ने किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से एक ओर जहां स्वास्थ्य अच्छा रहता है, वहीं भाईचारा कायम होता है। युवाओं ं को नशे आदी से दूर रहकर अपने स्वास्थय की ओर ध्यान देना चाहिये। निरोगी काया से दिमाग भी स्वस्थ रहता है जो हमारे शरीर का संचालन करता है। वर्तमान सरकार खेलों के प्रति इतना ध्यान नही दे पा रही है जितना इनैलो सरकार मे दिया जाता रहा है। इनैलो सरकार युवा खिलाडियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढाने मे विश्वास रखती थी ताकी प्रदेश से अच्छे खिलाडी निकल कर देश मे नाम कमाये । जो  नये उभरते युवाओ के लिये प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करते थे। आज घरौंडा मे पहली बार ऐसी प्रतियोगिता से युवाओं का मनोबल बढा है ओर आने वाले समय मे युवा खिलाडी खेलों के प्रति व अपने स्वास्थय के प्रति पुरी तरह जागरूक रहेंगे। उन्होंने कहा कि इनैलो ने अपने समय में प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया व खिलाडिय़ों को सम्मान दिया। इस मौके पर मै सभी विजेताओं को शुभकामनाये देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुं। 

इस अवसर

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...