10000

Sunday, 31 December 2017

मंच के सदस्यों ने किया ब्लड डोनेट



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
युवा बोलेगा मंच की टीम पानीपत के देवी मंदिर में  पहुंची और वक्त दे रक्त दे द्वारा किया गया ब्लड कैंप का आयोजन में युवा बोलेगा मंच की टीम ने ब्लड देकर सहयोग किया और वक्त दे रक्त दे के आयोजक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि युवा बोलेगा मंच की टीम हमारा समय-समय पर सहयोग करती रहती है बढ़ चढक़र भाग लेती है। 
युवा बोलेगा मंच के घरौंडा के सचिव प्रवीण वर्मा ने कहा कि रक्त से बडा दान कोई नही है जिससे उक मरते व्यक्ति को जीवन मिलता है। रक्तदान को महादान भी कहा गया है। समय समय पर मंच के युवा साथी रक्त दान शिविरों मे रक्त दान अपना योगदान दे रहे हैं। हमारे कई साथी घरौंडा से पानीपत रक्त दान करने के उद्देश्य ये यहां आये हैं। आज हमें बहुत अच्छा लगा है ब्लड डोनेशन कर और हम सभी युवाओं से प्रार्थना करते हैं कि वह नशे की ओर ना जाकर ऐसे सराहनीय कार्यों में बढ़ चढक़र भाग लें ताकि किसी गरीब की जान हमारे ब्लड से बच सके और ब्लड डोनेशन जरूर करें। युवा बोलेगा मंच के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सेठी ,महिला सचिव सुनीता रानी, रीतू आर्य, राम गोपाल, भूपेंदर यादव ,आर्यन रोहिला मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...