खुले दरबार मे बोले विधायक

घरौंडा : 22 दिसंबर : प्रवीण कौशिक
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कुटेल कल्याण फार्म हाउस पर खुला दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं। जिनमें से अधिकत्तर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। जबकि अन्य समस्याओं के हल के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। विधायक हरङ्क्षवद्र कल्याण ने कहा कि लोगों की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर हल की जाएगी। शुक्रवार को विधायक हरविंद्र कल्याण ने कुटेल कल्याण फार्म पर ही खुला दरबार लगाया। जिसमें रसुलपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव में व्यायामशाला, कल्हेड़ी में श्मशान हाल का शैड, अलिपुर खालसा में गलियों, फरीदपुर में कब्रिस्तान की चारदीवारी, मुंडोगढ़ी में गलियों को बनाए जाने, कोहंड में फिरनी, स्टेडियम में हाल, पबिल्क हेल्थ का ट्यूबवैल, कालरम में दोनों श्मशान घाटों के रास्ते, गलियां, श्मशान घाट के शैड, बरामदा, स्टेडियम व गदें पानी की निकासी के समाधान की मांगें र ाी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से घरौंडा में विकास कार्य करवाए जा रहे है और विकास कार्यो को करवाने में किसी प्रकार की भी ढिल नही बरती जा रही है। यदि कोई अधिकारी ग्रामीणों की समस्या नही सुनता है तो वे सीधा उनसे मिले।
No comments:
Post a Comment