10000

Saturday, 2 December 2017

कल से पांच हलकों में सर्व हित यात्रा होगी प्रारंभ*


PARVEEN KAUSHIK


 करनाल



मानव सेवा संघ के सभागार में सर्वहित पार्टी द्वारा


बैठक की गई 


जिलाध्यक्ष मुकेश राणा ने बताया कि सर्वहित



पार्टी कल से करनाल 


जिले के सभी पांच हलकों में सर्व हित यात्रा गांव दादूपुर से प्रारंभ करेगी 


यह यात्रा अशिक्षा और बेरोजगारी को लेकर के जन जन को जगाने से 


संबंधित रहेगी l इस यात्रा में 200 से 300 मोटरसाइकिल प्रत्येक हलके 


में रहेंगी l इस यात्रा के दौरान सभी हलकों में अनेकों जनसभाओं का 


आयोजन सर्वहित पार्टी करेगी 


इस अवसर पर हल्का असंध के अध्यक्ष 


नलनीश राणा, उपाध्यक्ष रामपाल बतान, हलका इंद्री के अध्यक्ष 


अभिषेक  कंबोज, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा हलका घरौंडा अध्यक्ष दिलबाग 


आर्य,  उपाध्यक्ष संदीप चौहान व प्रवक्ता मामचंद योगी उपस्थित रहेl


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...