PARVEEN KAUSHIK
करनाल
मानव सेवा संघ के सभागार में सर्वहित पार्टी द्वारा
बैठक की गई
बैठक की गई
जिलाध्यक्ष मुकेश राणा ने बताया कि सर्वहित
पार्टी कल से करनाल
पार्टी कल से करनाल
जिले के सभी पांच हलकों में सर्व हित यात्रा गांव दादूपुर से प्रारंभ करेगी
यह यात्रा अशिक्षा और बेरोजगारी को लेकर के जन जन को जगाने से
संबंधित रहेगी l इस यात्रा में 200 से 300 मोटरसाइकिल प्रत्येक हलके
में रहेंगी l इस यात्रा के दौरान सभी हलकों में अनेकों जनसभाओं का
आयोजन सर्वहित पार्टी करेगी
इस अवसर पर हल्का असंध के अध्यक्ष
नलनीश राणा, उपाध्यक्ष रामपाल बतान, हलका इंद्री के अध्यक्ष
अभिषेक कंबोज, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा हलका घरौंडा अध्यक्ष दिलबाग
आर्य, उपाध्यक्ष संदीप चौहान व प्रवक्ता मामचंद योगी उपस्थित रहेl
No comments:
Post a Comment