अगर किसी कार्य में अधिकारी कोताही बरतें या ठीक प्रकार से कार्य न कर रहे तो तुरंत उनकी जानकारी दे।
क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण अचानक कई गांवों में पहुंच गए। गांव में विधायक के अचानक आने पर ग्रामीण हक्के-बक्के रहे गए। विधायक ने चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने के साथ-साथ ग्रामीणों को विकास कार्यो पर पूरी नजर रखने के लिए आह्वान किया ताकि विकास कार्यो में किसी प्रकार की कमी न रह जाएं।
हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण रविवार को गांव ढाकवाल गुजरान से गुजरते समय गांव के चौराहे पर रूके और गांव में चल रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी हासिल की।

समस्या गंदे पानी की निकासी की थी,जो आप ने गांव में फाइव पोंड व थ्री पोंडों का निर्माण करवा कर जड़ से समाप्त कर दिया है।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने ग्रामीणों से बातचीत में कहा कि उनका सपना है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास हो और वे इसी तर्ज पर वे कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि शहर में क यूनिटी हॉल व स्टेडियम होते थे,लेकिन अब गांवों में क यूनिटी हालों को निर्माण करवाया जा रहा है और व्यायामशालाए बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ग्रामीण जिस चीज की कमी महसूस करेंगे,उनका भी निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंनेे ग्रामीणों से आह्वान किया कि सरकार से ग्रांट बड़ी मेहनत से लेकर आता हैू,इसलिए गांवों में हो रहे विकास कार्यो पर ग्रामीण नजर रखे। अगर किसी कार्य में अधिकारी कोताही बरतें या ठीक प्रकार से कार्य न कर रहे तो तुरंत उनकी जानकारी दे।
No comments:
Post a Comment