10000

Sunday, 10 December 2017

ग्रामीण जिस चीज की कमी महसूस करेंगे,उनका भी निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा: कल्याण

अगर किसी कार्य में अधिकारी कोताही बरतें या ठीक प्रकार से कार्य न कर रहे तो तुरंत उनकी जानकारी दे।
घरौण्डा: प्रवीण कौशिक 
क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण अचानक कई गांवों में पहुंच गए। गांव में विधायक के अचानक आने पर ग्रामीण हक्के-बक्के रहे गए। विधायक ने चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने के साथ-साथ ग्रामीणों को विकास कार्यो पर पूरी नजर रखने के लिए आह्वान किया ताकि विकास कार्यो में किसी प्रकार की कमी न रह जाएं।
हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण रविवार को गांव ढाकवाल गुजरान से गुजरते समय गांव के चौराहे पर रूके और गांव में चल रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी हासिल की।
 ग्रामीणों ने बताया कि साथ ही हरिजन चौपाल का कार्य चल रहा है। विधायक ग्रामीणों के साथ चौपाल में पहुंचे और चल रहे कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। बाद में विधायक गांव कुटेल में पहुंचे गए और गांव में चल रहे फाइव पोंड व रिटेनिंग वॉल का निरीक्षण किया। उसके बाद विधायक कल्याण गांव डबरकी कलां में पहुंचे और फाइव पोंड के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। विधायक ने इसके बाद अन्य कई गांवों में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने विधायक से बताया कि गांव में सबसे बड़ी

समस्या गंदे पानी की निकासी की थी,जो आप ने गांव में फाइव पोंड व थ्री पोंडों का निर्माण करवा कर  जड़ से समाप्त कर दिया है।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने ग्रामीणों से बातचीत में कहा कि उनका सपना है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास हो और वे इसी तर्ज पर वे कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि शहर में क यूनिटी हॉल व स्टेडियम होते  थे,लेकिन अब गांवों में क यूनिटी हालों को निर्माण करवाया जा रहा है और व्यायामशालाए बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ग्रामीण जिस चीज की कमी महसूस करेंगे,उनका भी निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंनेे ग्रामीणों से आह्वान किया कि सरकार से ग्रांट बड़ी मेहनत से लेकर आता हैू,इसलिए गांवों में हो रहे विकास कार्यो पर ग्रामीण नजर रखे। अगर किसी कार्य में अधिकारी कोताही बरतें या ठीक प्रकार से कार्य न कर रहे तो तुरंत उनकी जानकारी दे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...