10000

Thursday, 7 December 2017

सांकेतिक धरने के 12वें दिन पहुंचे धरना स्थल पर नपा चैयरमैन

नाले की समस्या को लेकर लगभग ढाई वर्ष से इस योजना पर कार्य चल रहा है तथा
अधिकारियों के साथ कई बैठकें हो चु की है:विधायक

तीन साल में विकास कार्यो की तरह सरकार नाले पर सडक़ निर्माण के लिए गंभीर है
नाले की समस्या को लेकर विधायक पुरी तरह गम्भीर 
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

अनोखा कालोनी में गंदे नाले के साथ सडक़ निर्माण को लेकर चल रहे धरने प्रदर्शन में हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपना एक संदेश नगरपालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में भेजा। उन्होंने कालोनिवासियों की समस्या सुनी और उनका निदान करने का भी आश्वासन दिया। 
जब नपा प्रधान यहां पहुंचे तो प्रदर्शनकारी सांकेतिक धरना समाप्त कर जा चुके थे। प्रधान लगभग साढे चार बजे सांय सफाई कर्मचारीयों के लाव लश्कर व मात्र एक पार्षद के साथ यहां पहुंचे। इनके साथ कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नही था। 
बता दें कि अनोखा कालोनी में गंदे नाले सडक़ निर्माण की मांग को लेकर युवा बोलेगा मंच लगभग 12 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे है। जिसको लेकर हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने एक संदेश नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता की अगुवाई में धरना स्थल भेजा। उन्होंने हल्का विधायक का संदेश कालोनीवासियों को सुनाते हुए बताया कि नाले के निर्माण के प्रोजेक्ट में पीडब्ल्युडी, सिंचाई विभाग, नगरपालिका, रेलवे पब्लिक हेल्थ आदि विभाग बराबर के साझीदार है। उन सभी के तालमेल व संयुक्त प्रयास से वर्षो पुरानी इस समस्या का निदान होना है। इस संबंध में लगभग ढाई वर्ष इस योजना पर कार्य चल रहा है तथा अधिकारियों के साथ कई बैठकें हो चुकी है। विधायक ने स्वयं भी मौके का मुआयना किया है। इस नाले पर करोड़ों रुपए की लागत है। नया एसटीपी मंजूर होने के बाद उसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है तथा इसके निर्माण के बाद रास्ते के लिए जमीन उपलब्ध हो पाएगी। इसके बाद नाले के साथ बाईपास की योजना आगे बढ़ पाएगी। 
संदेश में कहा गया है कि जीटी रोड जाम करना, सरकारी कार्यो में ताला लगाना या सरकारी काम में बाधा डालना तो गैर कानूनी है, जनहित में भी एक अपराध है और यह किसी भी समस्या का समाधान नही हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस तीन साल में विकास कार्यो की तरह सरकार नाले पर सडक़ निर्माण के लिए गंभीर है तथा तकनीकी बाधाएं दूर होते ही, इस योजना को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इसलिए मैं धरना समाप्त करने की अपील करता हूं। 
कालोनीवासियों ने रखी सफाई की समस्या-
कालोनी की महिला पुरूषों ने नाले के आस पास गंदगी के ढेरों, नाले की सफाई व कालोनी में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की मांग रखी। जिस पर नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने कालोनिवासियों को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा। नाले की समस्या को लेकर कालोनी वासी गुस्से मे नजर आये। ओर जल्द से जल्द समाधान की मांग करने लगे। 
मैने सिर्फ जेपी का ही नाम लिया था: प्रधान
कुछ समय पहल प्रधान के घर पर कुछ लोगों ने नारेबाजी की थी जिसको लेकर प्रधान ने थाने मे शिकायत की थी। जिसमे प्रधान ने कहा कि मैने किसी व्यक्ति का नाम नही लिया था सिर्फ जेपी का ही नाम मैने लिया था। मै यह बात थाने मे चलकर भी कहने को तैयार हुं। 


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...