घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गांव मूनक मे भारतीय खेल विकास बोर्ड द्वारा दो दिवसीय खेलो का आयोजन किया गया जिसते मुख्यातिथि जिला पार्षद प्रतिनिधी सलीम गगसीना रहे। उन्होने खिलाडियों का परिचय लिया ओर कहा कि आज खिलाडी दुनिया भर मे भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। जिनमे हरियाणा के खिलाडियों की विशेष भूमिका रही है। इन खेलों मे कबड्डी, रेस, खोखो,क्रिकेट,वालीवाल व फुटबाल शामिल किये जायेंगे। यह प्रतियोगिता हरियाणा खेल विकास बोर्ड के महासचिव सलमदीन व प्रदीप शर्मा द्वारा आयोजित की गई। इस मौके पर जयभगवान प्रजापत,मंजित, सरपंच महीपाल राणा,गुलाब सिंह व अन्य मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment