करनाल 26 दिसम्बर, PARVEEN KAUSHIK



उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण घरौंडा क्षेत्र काफी पिछड़ गया था,लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा घरौंडा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य शुरू करवाए गए है,जिनका परिणाम सामने आने लगा है। घरौंडा क्षेत्र में विकास कार्यो के दृष्टिगत यमुना की तलहटी वाले गांवों से जुड़ी 10 में से 8 सडक़ों का जल्द ही सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण किया जाएगा। यही नहीं क्षेत्र में राजकीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के दृष्टिगत गांव चोरा,मोहिदीनपुर,ढाकवाला गुजरान तथा शेखपुरा जागीर में स्कूलों को अपग्रेड करवाया गया है। इसके अतिरिक्त घरौंडा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएं जा रहे है,जिनमें से अधिक्तर को पूरा कर लिया गया है और शेष को जल्द पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए घरौंडा में कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना करवाई गई है,जिससे युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार और स्वरोजगार के लिए बेहतर विकल्प प्राप्त होंगे। ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो ,इसके लिए उनके घर द्वार पर ही मोबाईल एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सा सेवा पहुचांई जा रही है।
इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता पंचायती राज रामफल,एसडीओ नारायण दत्त,ग्राम सरपंच सोहाना जगबीर कुमार,मंडलाध्यक्ष जोगेन्द्र राणा, हरि सिंह शेखुपुरा,परमवीर,राजपाल डबरकी,संजय नबीपुर,संदीप ढाकवाला,एडवोकेट धीरज खरकाली,कमलजीत,ईश्वर,जगदीश सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment