घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर के मेन गंदे नाले पर सडक़ निर्माण व कवरिंग को लेकर जारी युवा बोलेगा मंच का अनिश्चितकालीन धरना 14वें दिन नगरपालिका प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। नगरपालिका चेयरमैन धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को नाले के लिए चल रही कार्रवाई की रूपरेखा से अवगत करवाया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेताया कि उन्होंने धरना समाप्त नही, बल्कि स्थगित किया है। यदि सडक़ निर्माण की कार्रवाई तेजी से करने की मांग को पूरा नही किया गया, धरना फिर से शुरू किया जा सकता है।
शुक्रवार को युवा बोलेगा मंच का धरना प्रदर्शन 14वें दिन समाप्त हो गया। गुरूवार को हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण प्रदर्शनकारियों को अपना संदेश भेजा था और धरना समाप्त करने की अपील की थी। शुक्रवार की सुबह नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता अन्य अधिकारियों के साथ धरनास्थल पर पहुंचें। जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों को प्रशासन की ओर से सडक़ को लेकर जारी गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। सुभाष गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि नाले के निर्माण के प्रोजेक्ट में पीडब्ल्युडी, सिंचाई विभाग, नगरपालिका, रेलवे पब्लिक हेल्थ आदि विभाग मिलकर कार्य कर रहे है। नाले की जमीन इन विभागों के अधीन आती है। जिसमें कई प्रकार की टैक्नीकल प्रॉब्लेम आ रही है और विधायक हरविंद्र कल्याण ने उन समस्याओं को दूर करने में लगे हुए है।
निर्माण कार्य को लेकर आ रही दिक्कतों के दूर होते ही सडक़ का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आह्वान किया कि वे प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन लोगों की सुविधाओं को लेकर ही नाले के साथ बाईपास निर्माण के कार्य को पूरा करने में लगा हुआ है। कुछ समस्याएं आ रही है, जिनको जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा और विभागों व रेलवे से एनओसी मिलने के बाद नाले पर सडक़ का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं धरने की अगुवाई कर रहे भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान व युवा बोलेगा मंच प्रमुख जेपी शेखपुरा ने कहा कि उन्होंने नाले से होने वाली परेशानियों के कारण प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई है। प्रशासन को नाले के साथ सडक़ निर्माण को लेकर जो समस्या आ रही है। उसको जल्द से जल्द दूर करें। नपा प्रधान के आश्वासन पर वे धरना समाप्त कर रहे है। प्रशासन ध्यान रखें कि उन्होंने धरना समाप्त नही, बल्कि स्थगित किया है। जरूरत पडऩे पर दोबारा फिर से हुंकार भरेंगे।
वही जेपी शेखपुरा के ऊपर हुए केस को लेकर उन्होंने चेयरमैन के हाथ में वही सीडी की केस्ट और अखबार का टुकड़ा थमा दिया जिसे हाइकोर्ट से दिखा कर उन्हें जमानत मिली थी और जेपी शेखपुरा ने सबूत पकड़ाते हुए कहा कि अब पुलिस थाने जाओ और बाकी बचे लगभग 17 युवाओ के नाम कटवा दो ताकि वह सुरक्षित रहे।
इस मौके पर योगेंद्र शर्मा, आत्मजीत मान, शेरू विग, जगपाल स्यान, वेदप्रकाश सेठी, विशाल सैनी, बरखा पालीवाल, हर्ष आनंद, सुनीता, सत्यवीर तोमर, धनेत्र राणा, घुम्मन सिंह, वासुदेव, बारा सिंह, लक्ष्मण राणा, अन्य सेंकडो लोग धरने स्थल पर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment