रिफाइनरी /घरौंडा, 9 दिसम्बर प्रवीण कौशिक/RAJPAL PREMI

शनिवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास संस्थान द्वारा इंडियन ऑयल कारपोरेशन के सहयोग से रिफाइनरी टाउनशिप में दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय वेंडर विकास एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का समापन हुआ। दो दिनों तक चली इस प्रदर्शनी में देश भर से आए करीब नब्बे छोटे-उत्पादकों ने हिस्सा लिया। इस एग्जिबिशन में लगाए गए स्टालों पर लघु उद्योग द्वारा बनाये जा रहे प्रोडक्ट्स को दिखाया गया है। जिसमें उत्पादकों ने मैकेनिकल, कैमिकल, इलैक्ट्रिकल, एलईडी लाइटस, सोलर लाइटस घरेलु उपयोग के समान, टैक्सटाईल, एवं खाने पीने के स्टाल लगाए गए थे। इस प्रदर्शनी का मु य उदेश्य सरकारी क्षेत्र के बड़े उपक्रमों को छोटे वेंडरों से परिचित करवाना है, ताकि लघु इकाइयों को अपने उत्पादों के लिए अच्छे ग्राहक मिल सके और वे बड़े संस्थानों के मुताबिक बेहतर गुणवत्ता के उत्पाद तैयार कर सके।
सेमिनार का किया आयोजन-
छोटे उत्पादकों को बड़ी क पनियों से जोडऩे के लिए प्रदर्शनी में सेमीनार का आयोजन भी किया गया है। सेमीनार के माध्यम से स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज से जुड़े लोगों को मौजूदा मार्किट व गवर्नमेंट ई-मार्केटिंग की जानकारी दी गई। राष्ट्र स्तर की इस प्रदर्शनी में प्रदेश के महिला समूहों द्वारा हाथ से तैयार किये गए विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। महिलाओं द्वारा तैयार किये गए हैंडीक्रा ट्स आईट स की मेले में अच्छी डिमांड है।
कुछ घंटों की मेहनत से होती है आमदनी-
समूह की महिला सदस्य कौशल्या ने बताया कि वह अपने घर में दो तीन घंटे की मेहनत से कई तरह का सामान तैयार करती है। इससे समूह में शामिल महिलाओं को प्रति माह चार हजार रूपये तक की आमदन मिलती है। प्रदर्शनी में अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे लघु उद्यमियों के अनुसार इस तरह की एग्जिबिशन से उन्हें काफी फायदा मिलेगा।
पूरा दिन रही लोगों की भीड़-

क्रेता-विके्रता के लिए सुअवर है प्रदर्शनी-
एमएसएमई संस्थान के निदेशक मेजरि सिंह ने बताया कि ऐसी प्रदर्शनी लगाने से एमएसएमई इकाईयां को ज्यादा से ज्यादा बिजनेस मिलता है और बाकि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एवं एमएसएमई इकाईयां एक प्लेटफार्म पर एकत्रित होकर एक-दूसरे की अपेक्षाओं को जान सके। इस प्रकार की प्रदर्शनी लगाने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि क्रेता-विक्रेता आपस में बात करके एक-दूसरे की अपेक्षाओं का पता लगा सकते है और ऐस आयोजनों से हम उत्पाद की गुणवत्ता में भी सुधार ला सकते है।
इस मौके पर एम एंड सी के मुख्य महाप्रबं
No comments:
Post a Comment