की गई रैन बसेरे की व्यवस्था
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

गुरूवार को सर्द मौसम की कडक़डाती ठंड ने खुले आसमान के नीचे सडक़ किनारे सोये दो बुजुुर्गो को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया था। सुबह जब राहगीरों को बुजुर्गो में कोई हरकत दिखाई नही दी, तो मालूम हुआ कि ठंड से दोनों की मौत हो चुकी है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया था।। शहरवासियों ने ठंड से हुई इन दो मौतों के लिए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया था। प्रशासन के निकम्मेपन की वजह से हुई इन मौतों से शहरवासियों में अधिकारियों के प्रति रोष है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकरियों को निर्देश जारी कर दिए थे। बुजुर्गो की मौतों के बाद प्रशासन ने शनिवार को जनस्वास्थ्य विभाग के सरकारी क्वाटरों में एसडीएम के निर्देश पर नगरपालिका ने रैन बसेरा बनाया है। जिसमें बेसहारा लोगों के लिए गद्दे व रजाईयां रखी गई है। रैन बसेरा पूरी रात खुला रहेगा। जिसमें कोई बेसहारा व्यक्ति किसी भी समय आ जा सकता है।
नपा सचिव देवेंद्र नरवाल ने बताया बढ़ती ठंड को देखते हुए रेलवे रोड पर स्थित पब्लिक हेल्थ के द तर के साथ क्वाटरों ने रैन बसेरा बनाया गया है, ताकि बेसहारा लोगों को ठंड में ईधर-उधर न भटकना पड़े और वे आराम से रात गुजार सके। रैन बसेरा में रजाईयां व गद्दे रखे गए है।
No comments:
Post a Comment