10000

Saturday, 16 December 2017

दो भिखारियों की ठंड से मौत के बाद आखिरकार प्रशासन की बंद आंखे खुली


की गई रैन बसेरे की व्यवस्था
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
दो भिखारियों की ठंड से मौत के बाद आखिरकार प्रशासन की बंद आंखे खुल ही गई ओर रैन बसेरे की व्यवस्था कर डाली। लोगों को कहना है कि अगर यह सुुविधा पहले दे दी होती तो शायद उन दोनो की मौत न होती। गरीबो की हमदर्द सरकार कहे जाने का ये बढा उदाहरण रहा कि रैन बसेरा न होने से दो लोग मौत के मुंह मे समा गये।  



खुले आसमान के नीचे कडक़ड़ाती ठंड में सडक़ किनारे सोये दो बुजुर्गो की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी है। एसडीएम के निर्देश पर नगरपालिका प्रशासन ने पब्लिक हेल्थ के क्वाटरों में रैन बसेरा बनाया है। जिसमें रात के समय कोई भी बेसहारा व्यक्ति ठहर सकता है। रैन बसेरे में सर्दी से बचने के लिए सुविधाएं मुहैया करवाई हुई है। 
गुरूवार को सर्द मौसम की कडक़डाती ठंड ने खुले आसमान के नीचे सडक़ किनारे सोये दो बुजुुर्गो को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया था। सुबह जब राहगीरों को बुजुर्गो में कोई हरकत दिखाई नही दी, तो मालूम हुआ कि ठंड से दोनों की मौत हो चुकी है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया था।। शहरवासियों ने ठंड से हुई इन दो मौतों के लिए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया था। प्रशासन के निकम्मेपन की वजह से हुई इन मौतों से शहरवासियों में अधिकारियों के प्रति रोष है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकरियों को निर्देश जारी कर दिए थे। बुजुर्गो की मौतों के बाद प्रशासन ने शनिवार को जनस्वास्थ्य विभाग के सरकारी क्वाटरों में एसडीएम के निर्देश पर नगरपालिका ने रैन बसेरा बनाया है। जिसमें बेसहारा लोगों के लिए गद्दे व रजाईयां रखी गई है। रैन बसेरा पूरी रात खुला रहेगा। जिसमें कोई बेसहारा व्यक्ति किसी भी समय आ जा सकता है।
 नपा सचिव देवेंद्र नरवाल ने बताया 
बढ़ती ठंड को देखते हुए रेलवे रोड पर स्थित पब्लिक हेल्थ के द तर के साथ क्वाटरों ने रैन बसेरा बनाया गया है, ताकि बेसहारा लोगों को ठंड में ईधर-उधर न भटकना पड़े और वे आराम से रात गुजार सके। रैन बसेरा में रजाईयां व गद्दे रखे गए है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...