10000

Thursday, 30 November 2017

रात के अंधेरे मे रजिस्ट्रियों के खेल का खुलासा,

अधिकारीयों पर उठी उंगलिया, मचा हडकम्प
परिसर मे है दलालों कीे भरमार
घरौंडा : प्रवीण कौशिक 
रात के अंधेरे में रजिस्ट्रियों के खेल का खुलासा होने के बाद तहसील कार्यालय में आज दिन भर हडकंप मचा रहा । उपायुक्त करनाल  के आदेशों के बाद घारौंडा एसडीएम मोहम्मद इमरान रजा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसडीएम कार्यालय घरौंडा में बुधवार रात हुई रजिस्ट्रियों की जांच शुरू हो गई है । एसडीएम के अनुसार पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दुसरी ओर  हैफेड चेयरमैन एवं विधायक हरविंदर कल्याण  कल्याण संज्ञान मे मामला इआने के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। बुधवार की देर रात तक तहसील कार्यालय के ई-दिशा केंद्र में रजिस्ट्री प्रकरण के बाद जिला प्रशासन में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है। जिला उपायुक्त ने एसडीएम मो. इमरान रजा के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर पूरे मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी कर दिए है। एसडीएम आदेशों की अनुपालना करते हुए पूरे घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही, एसडीएम ने बुधवार की रात में जितनी भी रजिस्ट्रियां हुई है, उन सभी फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है।

एसडीएम ने  की पूछताछ
एसडीएम ने बुधवार रात ई-दिशा केंद्र में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से भी इस बारे में सवाल-जवाब किए है। इसके अतिरिक्त अन्य पहलूओं को लेकर भी कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। रजिस्ट्री प्रकरण को लेकर तहसील कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी सवालों के घेरे में आ चुके है।

गलत कार्य बर्दाश्त नहीं : विधायक

मिली जानकारी के अनुसार विधायक हरविंदर कल्याण  कल्याण ने भी रजिस्ट्री प्रकरण को गम्भीरता से लिया है। तहसील में देर रात तक रजिस्ट्रियों के मामले में संज्ञान लेते हुए विधायक कल्याण ने डीसी करनाल से फोन पर बात कर तुरंत मामले की छानबीन के निर्देश जारी किए है। विधायक हरङ्क्षवद्र कल्याण ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि तहसील कार्यालय में हुई पिछली रजिस्ट्रियों के रिकॉर्ड को भी तुरंत जांचा जाए। अगर कोई अनियमिताएं पाई जाती है तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ स त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

क्या है मामला : 
आपको बता दे बुधवार की रात को तहसील के स्थित पांच बजे बंद होने वाले ई-दिशा कें द्र की लाइटें चल रही थी। तहसील में कार्यरत कर्मचारी लोगों की रजिस्ट्री करने में जुटे हुए थे और रजिस्ट्री कराने वाले लोगों की लम् बी लाइनें लगी हुई थी। रजिस्ट्री कराने वाले लोग अपने नम्बर का इंतजार कर रहे थे। 
बताया जा रहा है कि बुधवार को रात लगभग आठ बजे तक लगभग पचास रजिस्ट्री हो चुकी थी। उसके बाद में भी रजिस्ट्री करने को धंधा चल रहा था। इतना ही नही, रजिस्ट्रियों के समय तहसीलदार मौके पर मौजूद ही नही थे। जबकि बिना तहसीलदार के रजिस्ट्रियां मुमकिन ही नही है। इस मामले की भनक लगते ही मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचें। मीडिया का कैमरा देख अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके से खिसकते दिखाई दिए और कुछ ही देर में ई-दिशा केंद्र बंद दिखाई दिया। जिसको लेकर जिला उपायुक्त ने भी जांच का आश्वासन दिया था।
परिसर मे दलालों की भरमार
चर्चा रही कि तहसील कार्यालय मे दलालों की भी भरमार है जो लोगों को निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे लेकर सभी तरह के कार्य करवाने मे सक्षम बताये जाते हैं। ओर लोगों की जेबों पर डाका डालने का कार्य करते हैं। जो जोव का विषय है। 

मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम, घरौंडा।
तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। रात में हुई रजिस्ट्रियों को चेक किया जा रहा है। रजिस्ट्री करने में यदि कोई कोताही बरती गई है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...