सूफी गायक ईनाम साबरी व आशीष वर्मा करेंगे बाबा बू अली शाह की महिमा का गुणगान: गुप्ता
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

गुप्ता ने बताया कि 16 नवंबर को शोभा यात्रा सुबह 8 बजे दरबार कलंदर साहिब चांद सराय से आरंभ होकर दरगाह शीरफ कलंदरी गेट में दोपहर 12 बजे पहुंचेंगी। जिसमें कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम हेतू विशेष झांकी जनसाधारण को प्रेरित करेगी। वहीं, रात्रि छ: बजे से सुप्रसिद्ध सूफी गायक ईनाम साबरी व आशीष वर्मा बाबा बू अली शाह की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर दोपहर बाद भंडारा भी लगाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment