10000

Tuesday, 14 November 2017

धूमधाम से मनेगा हजरत बाबा बू अली शाह का सालाना उर्स


सूफी गायक ईनाम साबरी व आशीष वर्मा करेंगे बाबा बू अली शाह की महिमा का गुणगान: गुप्ता
घरौंडा: प्रवीण कौशिक


 कलंदरी गेट स्थित दरगाह करनाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत बाबा बू अली शाह कलंदर साहिब का सालाना उर्स मुबारक 16 नवंबर को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी प्रचार सचिव सुभाष खुराना व मीडिया प्रवक्ता सुभाष गुप्ता ने यहां आयोजित एक बैठक में दी। 
गुप्ता ने बताया कि 16 नवंबर को शोभा यात्रा सुबह 8 बजे दरबार कलंदर साहिब चांद सराय से आरंभ होकर दरगाह शीरफ कलंदरी गेट में दोपहर 12 बजे पहुंचेंगी। जिसमें कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम हेतू विशेष झांकी जनसाधारण को प्रेरित करेगी। वहीं, रात्रि छ: बजे से सुप्रसिद्ध सूफी गायक ईनाम साबरी व आशीष वर्मा बाबा बू अली शाह की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर दोपहर बाद भंडारा भी लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...