घरौंडा: प्रवीण कौशिक
पटवारी मोहल्ला स्थित मित्रगण चोंक पर सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओ ने झांसीे की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया और प्रतिमा पर फूल समर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के शहरी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सेठी ने कहा कि हम देश को आजाद कराने के लिए रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को हम कभी नही भूलेंगे और इसी तरह देश पर जान न्यौछावर कर देने वाले शहीदो का मान-सम्मान करते रहेंगे। हम सभी को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के प्रत्येक कार्य मे अपना योगदान देकर समाज का नाम ऊँचा करना चाहिए। इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ता प्रवीन वर्मा, रितु आर्य, कोमल, आयुषी, अविका, जसवंत वर्मा, दीपक गुप्ता, विक्की व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment