घरौंडा: प्रवीण कौशिक
नगर मे आजकल पालिका द्वारा गलियों तोड कर नई गलियां बनाई जा रही है। जिसको लेकर लोगों मे रोष है। लोगों को कहना है कि कई गलिया सही हालातों मे होने के बाद भी उन्हे तोडा जा रहा है जिसमे लाल टाईंले लगनी है। लोगों को कहना है कि विकास के नाम सरकारी पैसे का दुरूपयोग हो रहा है। जिसका सोशल मिडिया पर लोगों द्वारा जोरदार विरोध हो रहा है। मगर प्रशासन व सरकार इस ओर से आंखे मुंदे है।
समेश,हरीश, राम कुमार, नरेश, राजू, प्रवीन,वेद,सुशील व अन्य काफी संख्या मे सनातन धर्म मन्दिर के पास तोडी गई सडक के सम्बंध मे बताया कि यहां सडक व आसपास की गलियां बिल्कुल सही अवस्था मे है जिसे तोड कर दोबारा बनाया जा रहा है। इससे पहले नालों मे घटिया सामग्री का प्रयोग कर लीपापोती की गई है। इन दोबारा गलियों मे सिर्फ कुछ लाल टाईले लगनी है । इसी की आड लेकर सही सडकों व गलियों को तोडकर पालिका सरकार के पैसे को चूना लगा रही है।
चर्चा रही कि जो पुरानी टाईलें जो नगर मे लाखों की संख्या मे हो सकती है, ओर जो सरकारी सम्पति होती है उसे मिलिभक्ती के तहत अवैध कालोनियों मे लगाया जा रहा है। जबकी इसकी आक्शन होनी चाहिये ताकी सरकार के खाते मे पैसा आ सके। कहा जाता है कि अगर इस कार्य की जांच निष्पक्षता से की जाये तो करोडों को घोटाला सामने आने की सम्भावनाये हैं। क्योकि ऐसा कार्य कई वर्षों से चला बताया जाता है।
No comments:
Post a Comment