रामकुमार राणा, सुभाष राणा, ज्योति रावल, एवं अनीता अरोड़ा को पुरस्कार
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
बीरवार को द सेंचुरी स्कूल, घरौंडा में स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी से पाँचवी तक के विद्यार्थियों नें विभन्न प्रकार के नृत्यों से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा पहली ने गणेश वंदना से की । विभिन्न प्रकार के नृत्यों के गीतों में आई एम बार्बी गर्ल, छोटा बच्चा, पापा मेरे पापं आम के आम, गलती से मिस्टेक रहे। कक्षा नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों ने योगा करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया । कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में 100त्न उपस्थिति पुरस्कार, गत वर्ष के सभी कक्षाओं के शैक्षणिक पुरस्कार, कक्षा दसवीं के 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का पुरस्कार, आल राउंडर पुरस्कार आदि प्रमुख रहे । आज के विशेष अवसर पर विद्यालय की स्व0 अनिल जिंदल ममोरियल हाउस ट्रोफी पर क्रिएटिव सदन ने जीत दर्ज की । सुभम चहल (10+2 हृरू) एवं गुंजन नागपाल (9ह्लद्ध) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया ।

No comments:
Post a Comment