10000

Thursday, 23 November 2017

द सेंचुरी स्कूल, घरौंडा में स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

रामकुमार राणा, सुभाष राणा, ज्योति रावल, एवं अनीता अरोड़ा को पुरस्कार 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक


बीरवार को द सेंचुरी स्कूल, घरौंडा में स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी से पाँचवी तक के विद्यार्थियों नें विभन्न प्रकार के नृत्यों से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा पहली ने गणेश वंदना से की । विभिन्न प्रकार के नृत्यों के गीतों में आई एम बार्बी गर्ल, छोटा बच्चा, पापा मेरे पापं आम के आम, गलती से मिस्टेक रहे। कक्षा नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों ने योगा करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया । कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में 100त्न उपस्थिति पुरस्कार, गत वर्ष के सभी कक्षाओं के शैक्षणिक पुरस्कार, कक्षा दसवीं के 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का पुरस्कार, आल राउंडर पुरस्कार आदि प्रमुख रहे । आज के विशेष अवसर पर विद्यालय की स्व0 अनिल जिंदल ममोरियल हाउस ट्रोफी पर क्रिएटिव सदन ने जीत दर्ज की । सुभम चहल (10+2 हृरू) एवं गुंजन नागपाल (9ह्लद्ध) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया । 
विद्यालय के निदेशक आदित्य बंसल जी ने विद्यालय के स्टाफ संजय, पूनम, पृथ्वी, राजबीर, सुखबीर सिंह, कर्मबीर एवं वेदपाल जिन्होंने अपनी सेवाओं के 10 वर्ष पूरे किये, एवं 15 वर्ष पूरे होने पर रामकुमार राणा, सुभाष राणा, ज्योति रावल, एवं अनीता अरोड़ा को पुरस्कार व सम्मानित चिन्ह प्रदान  किये ।जो कि सभी के लिए एक गौरव का विषय है 7 इस विशेष दिवस पर अध्यापिकाओं में वनिता भूटानी, मीनू शर्मा, अंशु गुलाटी एवं आरजू ने अलग-अलग शैली के नृत्य प्रस्तुत करके अपनी खुशी व्यक्त की । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 करुणा अरोड़ा ने विद्यालय की गत वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराया । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती शशि बंसल, श्रीमती बिमलेश जिंदल एवं श्रीमती श्वेता जिंदल ने कार्यक्रम की शोभा बढाई ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...