घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा नगरपालिका के सचिव देवेन्द्र नरवाल के समय मे घरौंडा नगर पालिका को प्रथम स्थान मिला है वहीं प्रदेश भर मे तीसरे स्थान पर रहा है। इसी कडी मे आज घरौंडा नगरपालिका द्वारा निर्देश जारी किए गए है कि शहर में कुड़ेे के निष्पादन के लिए कूड़ेदान रखे गए है। निर्देश पत्र में सचिव देवेंद्र नरवाल ने बताया है कि नगर के नागरिकों,ढाबा मालिकों, दुकानदारों, पट्रोल पंप मालिकों, शैलर मालिको आदि को निर्देश दिए जाते है कि वे कूड़े आदि के लिए कूड़ेदानों का प्रयोग करें। सचिव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत 4 जनवरी से ये सर्वेक्षण चलाया जा रहा रहा है। निर्देशों की पालना न करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
सचिव ने बताया कि घरौंडा को प्रथम स्थान दिलाने के लिये कर्मचारी जी तोड मेहनत मे लगे है व जनता से भी सहयोग की अपील की जाती है।
No comments:
Post a Comment