घरौंडा: 8 नवम्बर--PARVEEN KAUSHIK
दो दिन पूर्व ढाबे के मालिक ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को ढाबे पर
काम पर रखा था
जीटी रोड़ पर बसताड़ा के समीप एक ढाबे में कार्यरत नौकर ने अपने ही ढाबा मालिकों व साथी कर्मचारियों को खाने में नशीला पदार्थ खिला सभी को बेहोश कर हजारों रुपए की नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गया। सुबह पड़ौसियों ने जब ढाबे में बेहोश पड़े आधा दर्जन व्यक्तियों को देखा तो उन्हें घरौंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
घरौंडा की शिव कालोनी निवासी सोहन लाल ने बसताड़ा के समीप जीटी रोड़ पर न्यू विशाल ढाबा के नाम से ढाबा खोला हुआ है। करीब ।दो दिन पूर्व ढाबे के मालिक ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को ढाबे पर काम पर रखा था दो दिन तक दिन में काम करने के बाद उक्त युवक ने ढाबा मालिक को कहा कि वह रात की ड्यूटी देगा। मंगलवार रात करीब 12 बजे तक युवक ने ग्राहकों को खाना खिलाया। जिसके बाद ढाबा मालिक सोहन लाल व रमेश कुमार, कर्मचारी संजय, मेहर सिंह, टिकू व रिंकू के साथ खाना खाने के लिए बैठ गए। इस दौरान उक्त युवक ने चतुराई दिखाते हुए खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया और यह खाना ढाबा मालिक सहित सभी कर्मचारियों को परोस दिया। करीब आधा घंटे के बाद ढाबा मालिक व कर्मचारी बेहोश होकर ईधर-उधर गिर गए। जिसका फायदा उठाकर उक्त युवक ने ढाबे के कैश काउंटर व सभी की जेबों से नकदी व मोबाइल निकालकर रात को ही फरार हो गया। बुधवार की सुबह करीब छह बजे ढाबे के साथ लगती नर्सरी का मालिक सुशील कुमार ढाबे पर पहुंचा तो ढाबे लोगों को ईधर-उधर पड़ा देख उसके होश उड़ गए। सुशील कुमार ने बताया कि इनमें से एक युवक को थोड़ा होश था। जिसने बताया कि रात को उन्होंने खाना खाया था, खाने के बाद ही उनकी यह हालत हुई है। सुशील कुमार ने अन्य राहगीरों की मदद से सभी छह युवकों को थ्री व्हीलर के माध्यम से घरौंडा सीएचसी में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मरीजों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मधुबन अतिरिक्त थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जीटी रोड़ स्थित बसताडा के पास बने ढाबे पर छह लोगों को नशीला पदार्थ खिलाने की सूचना मिली है। जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment