घरौंडा : 11 नवम्बर -PARVEEN KAUSHIK

शुक्रवार की देर रात गांव सदरपुर निवासी 50 वर्षीय जसबीर सिंह पुत्र फुला राम अपनी बाइक पर सवार होकर पानीपत से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह कोहंड शनि मंदिर के पास पहुंचा तो हिमाचल रोडवेज की एक बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बुजुर्ग सड़क जा गिरा। बस चालक बाईक सवार को कुचल कर मौके से फरार हो गया। जिससे बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होता देख आस पास के राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजन दिलावर सिंह की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया जाएगा।
वर्जन-
शनि मंदिर के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार जसबीर की मौत हो गई है। बस चालक बस लेकर फरार है। राहगीरों ने बस का नम्बर नोट कर लिया था। मृतक के परिजन दिलावर सिंह की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। -बीर सिंह, जांच अधिकारी, थाना घरौंडा।
No comments:
Post a Comment