10000

Friday, 10 November 2017

द सैंचुरी स्कूल घरौंडा में शुक्रवार को 10+1 व 10+2 कक्षाओं के विद्यार्थियों........


सकारात्मक कार्य संस्कृति ही कैरियर निर्माण ही एकमात्र आवश्यकता-डॉ0  सिंगला 



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
द सैंचुरी स्कूल घरौंडा में शुक्रवार को 10+1 व 10+2 कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर नवीनता एवं प्रबंध की बारीकियों के विषय की जानकारी हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । डॉ0 आर0 के0 सिंगला (लेखक) मुख्य वक्ता रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक श्री आदित्य बंसल जी ने की । वाणिज्य विभाग की तीनों अध्यापिकाओं रूचि चुटानी, बिन्दू गोयल व ममता कुमारी के सुव्यवस्थित एवं अनुशासित प्रबंध में यह सत्र पूर्णरूप से सफल रहा ।
डॉ0 सिंगला ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को कैरियर प्राप्ति के गुर समझाए । उन्होंने बताया कि डिग्री के साथ-साथ सकारात्मक कार्य संस्कृति, संचार कौशल, आत्मविश्वास व रचनात्मकता का होना अति आवश्यक है । अपने दूसरे सत्र में डॉ0 सिंगला ने विद्यार्थियों को प्रबंध विषय की बारीकियों से अवगत करवाया । उन्होंने प्रबंध विभिन्न कार्यों जैसे - नियोजन, संगठन. नियुक्तिकरण, निर्देशन व नियंत्रण के सभी पहलुओं को सरल उदाहरणों व चित्रों के माध्यम से स्पष्ट किया । इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री आदित्य बंसल बंसल व प्रधानाचार्या डॉ0 करुणा अरोड़ा ने भी विद्यार्थियों को अपने भावी भविष्य में सफलता प्राप्ति के सूत्रों के बारे में बताया । इस सत्र से विद्यार्थी बहुत लाभान्वित हुए व यह उनके लिए ज्ञानवर्धक रहा 1

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...