घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरोंडा के एक डिपो होल्डर द्वारा उपभोक्ताओं को सामान न देने व दुव्र्यहार की शिकायत का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक डिपो होल्डर द्वारा उपभोक्ताओं को कम सामान के साथ साथ दुव्र्यहार की शिकायत जिला खाद्य आपुर्ति नियंत्रक का की गई है। एक सामाजिक संस्था द्वारा शिकायत मे बताया गया है कि कुछ उपभोक्ताओं द्वारा संस्था को फोन पर डिपो होल्डर की कारस्तानियों के बारे मे जानकारी दी कि ये उपभोक्ताओं के साथ दुव्र्यवहार के साथ साथ न तो उपभोक्ताओं की पर्ची देता है ओर सामान भी कम देता है। जब संस्था के प्रतिनिधियों मा० योगेन्द्र शर्मा, वेद प्रकाश , प्रवीन वर्मा, पीरू जगपाल व अन्यों ने डिपों होल्डर से बात की तो उसने गल्ती स्वीकाते हुये भविष्य मे ऐसा न करने के लिये माफी मांगी व कसम खाई।
No comments:
Post a Comment