राजकीय कॉलेज के एनसीसी कैडेट रस्साकस्सी में प्रथम
इसराना।
राजकीय कॉलेज गांव इसराना के एनसीसी कैडेटों ने कुरूक्षेत्र में आयोजित दस दिवसीय कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते है। मंगलवार को कॉलेज पहुंचने पर विजेता कैडेटों का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं कॉलेज में कैडेटों ने पौधारोपण भी किया। एनसीसी के एएनओ डॉ. केके शर्मा ने बताया की कुरूक्षेत्र के गांव कमिपल में आयोजित एनसीसी के दस दिवसीय कैंप में कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने ममता ने २०० मीटर रेस में गोल्ड मेडल, १०० मीटर रेस में सिल्वर, रोहित ने १०० मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने बताया कि रस्साकस्सी में राजकीय कॉलेज की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं विजेता एनसीसी कैडिटों का कॉलेज के उप प्राचार्य अंबरीश अत्री, एएनओ डॉ. केके शर्मा, प्राध्यापक दलजीत कुमार व यशपाल ने स मानित किया। वहीं एसीसी कैडिटों ने अन्य छात्रों के साथ मिल कर कॉलेज में पौधे रोपे और पौधों की जवान होने तक दे ाभाल करने का संकल्प लिया।
रक्तदान शिवर में 118 टीचरों व विद्यार्थियों ने रक्तदान किया
इसराना।
गीता इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर व पानीपत रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ११८ शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मानवता हित में रक्तदान किया। दान में मिला रक्त रेडक्रास सोयाइटी के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। वहीं रक्तदान शिविर का शुभारंभ गीता इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एसपी बंसल ने करते हुए कहा कि रक्तदान करने से जहां रक्तदाता का शरीर स्वस्थ्य रहता है, वहीं उसके शरीर की रोग से लडने की शक्ति बढती है। रक्तदाता का मोटापा, शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग से बचाव होता है। कॉलेज के वाइस चेयरमैन अंकुश बंसल ने कहा कि दान में मिल रक्त से रोगियों व हादसों में शिकार लोगों की जान बचाई जाती है। इसके मद्देनजर मानवता के नाते हर स्वस्थ्य नागरिक को रक्तदान करना चाहिए। रेडक्रॉस सोसाइटी पानीपत की डॉ. पूजा सिंघल ने शिक्षकों व विद्यार्थियों, लायंस क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों को रक्तदान से शरीर होने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ्य नागरिक हर छठे माह रक्तदान कर सकता है। शिविर में बांग्लादेश, नेपाल के विद्यार्थियों ने भी रक्तदान कर पुण्य कमाया। वहीं कॉलेज प्रशासन की ओर से रक्तदाओं को स मानित किया गया। इस अवसर पर गीता बंसल, नेहा बंसल, राज गोयल, नीलम अग्रवाल, सीमा जैन, शोभा सिंगला, वीणा गोयल, सरोज गुप्ता, राज बाला गुप्ता, डॉ. प्रेरणा डाबर, प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार, दीपक जुनेजा, मंजीत घनघस, पंकज, नवनीत वर्मा, रवि मलिक, कपिल सैनी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment