10000

Monday, 6 November 2017

हरियाणा रोडवेज अन्य प्रदेशों से बेहतर सुविधाएं यात्रियों को प्रदान कर रही है: पंवार





सरकार ने परिवहन विभाग की बसों में यात्रा करने वाले 60 व 65 वर्ष की महिला व पुरूषों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी
रिफाइनरी --RAJPAL PREMI
 हरियाणा परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा रोडवेज अन्य प्रदेशों से बेहतर सुविधाएं यात्रियों को प्रदान कर रही है। इस विभाग में फिलहाल 4800 बसें चालू हालत में हैं और 400 नई बसें शीघ्र ही रोडवेज के बेड़े में शामिल की जाएंगी और रोडवेज में लम्बे समय से रिक्त पदों पर जल्दी भर्ती की जाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे स्वास्थ्य, पर्यावरण व ईधन संरक्षण करने में सरकार को सहयोग दें और अपने दैनिक कार्यो में साईकिल का अधिक प्रयोग करें। सरकार ने परिवहन विभाग की बसों में यात्रा करने वाले 60 व 65 वर्ष की महिला व पुरूषों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी है और छात्रों के लिए 160 कि0 मी0 तक के पास बनाए जाने लगे हैं तथा लड़कियों के लिए सभी गांवों में सरकारी बस लगाई गई है तथा गांव सिठाना के स्कूल को भी अपग्रेड करके 12वीं तक का कर दिया गया है। हरियाणा की वर्तमान सरकार सामाजिक सरोकार की सरकार है। जिसने शिक्षा स्वच्छता और ग्रामीण विकास को अपनी प्राथमिकताओं का मु य केन्द्र बिन्दू बनाया है। यही नही केन्द्र व प्रदेश सरकार की बेहतर नितियों के कारण प्रदेश में लड़कियों की सं या 865 से बढकर 950 तक पंहुच गई है और पानीपत में लडक़ों की जन्म दर इससे भी अधिक है।
 मंत्री पंवार सोमवार को गांव सिठाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक विशाल जनसभा को स बोधित कर रहे थे। इससे पहले गांव में पहुंचने पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार का सरपंच सतपाल सिंह बाजीगर ने पगड़ी पहना कर और फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंत्री पंवार ने कहा कि हरियाणा में जलवायु आधारित स्मार्ट खेती करने के लिए सरकार ने 500 गांवों को चिन्हित किया है। प्रथम चरण में 100 गावों में जलवायु आधारित स्मार्ट खेती का कार्य आर भ कर दिया गया है। इस योजना पर खर्च करने के लिए 22 करोड़ रूपये की राशि निर्धारित की गई है। यह राशि नाबार्ड द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इससे जहां फसलों का उत्पादन बढेगा व जल की बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढावा मिलेगा। सरकार ने गिरते भू-जल स्तर को ऊपर उठाने के लिए 5 सरकारी विभागों के साथ मिलकर मास्टर प्लान तैयार किया है ताकि आने वाली पीढी को भी प्रयाप्त मात्रा में जल उपलब्ध  हो सके। 
उन्होंने कहा कि हरियाणा खिलाडिय़ों की ही नही खेलों की जननी भी है। यहां के खिलाडिय़ों ने हमेशा ही खेलों के माध्यम से हरियाणा और भारत का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यही नही हरियाणा की महिला खिलाडिय़ों ने तो ओल िपक खेलों में अन्य प्रदेशों से अधिक पुरस्कार जीत कर देश का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल हमें जहां शारीरिक रूप से मजबूत करने में सक्षम है। वहीं खेलों से हमें भावनात्मक जुड़ाव भी महसूस होता है। क्योंकि खिलाड़ी आत्मिक तौर पर खेल से जुडक़र ही इसमें भाग लेता है। इसलिए खेलों को खेल की तरह ही खेलना चाहिए और पानीपत जिला के खिलाडिय़ों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने के सभी प्रयास करने चाहिए। हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों को अन्य प्रदेशों से बेहतर सुविधा प्रदान कर रही है। खिलाडिय़ों को इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इससे पूर्व ग्रामीणों ने बैण्ड व बीन पार्टी के साथ परिवहन मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस समारोह में नागरिकों के अलावा जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। 
    मंत्री पंवार ने कहा कि आज विपक्ष के लोग किसानों की वोट हथियाने के लिए किसान प्रेम दिखा रहे है । पिछली सरकारों के समय में किसानों को बारिश और अन्य आपदाओं में फसल खराब होने पर 5 या 10 रूपए प्रति एकड के हिसाब से मुआवजा दिया जाता था । लेकिन आज बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व वाली सरकार में किसानो को 12 हजार रूपए प्रति एकड के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है । पिछले 3 सालों में हमारी भाजपा सरकार ने 12 हजार रूपए प्रति एकड के हिसाब से 3 हजार करोड का मुआवजा किसानो को दिया जा चुका है । इस अवसर पर उनके साथ रमेश खर्ब चेयरमैन ब्लॉक समिति, राजेन्द्र भादड़ चेयरमैन मार्केट कमेटी , महावीर भार्गव, करतार चन्द , रामफल सरपंच , सुमेर सिंह प्रधानाचार्य , तहसीलदार सुरजभान भोरिया , बीडीपीओ अशोक छिकारा , बीरचन्द , बिन्टू , संदीप कुमार , रामकुमार, चन्दन, लाजपत राय आदि मु य रूप से उपस्थित रहे।
बॉक्स - 
मंत्री के सामने ये रखी स्कूल की समस्याएं -
        प्रधानाचार्य सुमेर सिंह ने बताया कि स्कूल के ऊपर से बिजली विभाग की 11 हजार वोल्ट की (एस.टी.)लाईन गुजर रही है । जो बहुत ही खतरना है । स्कूल में अध्यापको की कमी है । और स्कूल का ग्राऊंड गहरा होने के कारण बारिश के दिनो में स्कूल में पानी इक्_ा हो जाता है जिस कारण स्कूल की छुट्टी करनी पडती है । 
बॉक्स -  
हर समस्या का जल्द होगा समाधान। 
        मंत्री पंवार ने ग्रामीणों को स्कूल की हर समस्या को जल्दी ही समाधान के लिए आश्वस्त करवाया । वंही मंत्री ने बिजली विभाग के एक्सईएन को स्कूल के अन्दर से हाई वोल्टेज तारो को हटाकर बाहर करने के निर्देश दे दिए हैं । वंही मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई करवाकर स्कूल में मिट्टी भरवाई जाएगी । और अध्यापको की कमी को भी जल्दी ही दूर करवा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...