घरौंडा : 4 नवम्बर -PARVEEN KAUSHIK
युवाओं खेलों में आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र व आस-पास के गांव में 10 स्टेडियमों के साथ-साथ 8 व्यायामशालाएं भी खोली जाएगी। यह घोषणा हल्का विधायक एवं हेफैड चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने गांव रसीन में व्यायामशाला के शिलान्यास पर कही। गांव रसीन में लगभग 35 लाख की लागत से चार एकड़ जमीन में व्यायामशाला का निर्माण किया जाएगा। हल्का विधायक ने गांव के सबसे छोटे युवा के हाथों से व्यायामशाला का शिलान्यास करवाया। साथ ही विधायक ने गांव की फिरनी का भी उद्घाटन किया तथा गांव में चल रहे विकास कार्याे का जायजा लिया।
शनिवार को गांव रसीन में पहुंचनें पर विधायक हरविंद्र कल्याण का ग्रामीणों ने फूल मालाओं व गुलदस्तों से जोरदार स्वागत किया। विधायक ने गांव में चल रहे विकास कार्याे का निरीक्षण किया और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा िक किसी भी कार्य में कोताही नही बरती जानी चाहिए। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि प्रदेश का युवा एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी सुदृढ़ बने, इसके लिए प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल स्टेडियमों के साथ-साथ व्यायामशालाओं को भी बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में 8 व्यायामशालाओं के साथ 10 स्टेडियमों का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विकास कार्यो में कई रिकॉर्ड तोड़े है। जो कार्य पिछली सरकारों में नही हो पाए, वे सभी कार्य बीजेपी सरकार ने करवाए है। प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी पूरी ईमानदारी के साथ प्रदेश की प्रगति में लगे हुए है और आने वाले समय में प्रदेश दिन दुनी रात चौगुनी उन्नति करेगा।
इस मौके पर मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान पवन ढाकला, पंचायती राज के एक्सईएन रामफल, सरपंच राममेहर, उपली सरपंच दिलबाग सिंह, महक सिंह राणा बीजना, सुरेंद्र भौरिया सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-गांव रसीन में व्यायामशाला का उद्घाटन करते विधायक हरविंद्र कल्याण तथा व्यायामशाला की जमीन का निरीक्षण करते हुए विधायक
No comments:
Post a Comment