-बच्ची के पिता का आरोप-गोदाम मालिक ने जबरन समझौते पर हस्ताक्षर करवाए
सिटी पानीपत के हरि नगर क्षेत्र में स्थित पुराने कपडों के गोदाम में रविवार की दोपहर करीब एक बजे तीन साल की बच्ची प्रिया पुत्री जयपाल मूल निवासी गांव काबडी जिला पानीपत हाल निवासी रामस्वरूप चौक क्षेत्र की खेडा वाली गली पुराने कपडों की गाठें उठाने वाले फोर क्लोजर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बच्ची को चिंताजनक हालत में पानीपत के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्ची को चिंताजनक हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मंगलवार को जयपाल ने थाना मॉडल टाउन पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि गोदाम मालिक ने उसे डरा धमका कर समझौते पर हस्ताक्षर करवा लिए और बिना पोस्टमार्टम करवाए ही उनकी बच्ची का जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया। जयपाल ने बताया कि उनकी पत्नी गोदाम में पुराने कपडों की छंटनी का कार्य करती है और वह हर रोज काम के दौरान प्रिया को अपने साथ गोदाम में ले जाती थी। इधर, थाना मॉडल टाउन पुलिस ने जयपाल की शिकायत पर प्रिया की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment