10000

Monday, 13 November 2017

लोगों की 25 साल पुरानी पीएचसी की डिमांड आज पूरी हुई है : कल्याण

 घरौंडा: प्रवीण कौशिक
हलके के लोगों ने मानना शुरू कर दिया है कि जितने विकास कार्य कल्याण विधायक के नेतृत्व मे हो रहे है अब से पहले कभी नही हुये। ओर न ही कोई विधायक इतना जनता के बीच रहे हैं जितना कल्याण रहे हें। बिमार होते हुये भी इन्होने लोगों की समस्याओं का सुना ।  
इसी कडी मे घरौंडा हल्के मे हो रहे विकास कार्यों मे आज विधायक कल्याण ने  लंबे अर्से से चिकित्सा सुविधाओं से महरूम रहे खाद्दर इलाके के ग्रामीणों को बड़ा तौहफा दिया है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक चिकित्सा केंद्र(पी.एच.सी) का शिलान्यास किया। साथ ही, नारियल तोडक़र निर्माण कार्य की शुरूआत की। विधायक कल्याण ने कहा कि लोगों की 25 साल पुरानी पीएचसी की डिमांड आज पूरी हुई है, जो आने वाले समय में एक मिल का पत्थर साबित होगी। 
सोमवार को करीब 15 गांव के केंद्र बिंदू बरसत में विधायक हरविंद्र कल्याण ने 5.21 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के नींव का पत्थर रखा। यहां पहुंचनें पर विधायक हरविंद्र कल्याण का सरपंच महेश मलिक व ग्रामीणों ने फूल मालाओं व गुलदस्तों के साथ जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात एमएलए ने पीएचसी की जमीन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि वर्ष 2003 में तत्कालीन सरकार ने बरसत में पीएचसी बनाने की कागजी घोषणा की थी। जिसकी बाट आज तक इस इलाके के लोग जोह रहे थे। लेकिन अब अगले पंद्रह महीनों में यह पीएचसी बनकर तैयार हो जाएगी। ऐसे में लोगों की करीब 25 साल पुरानी मांग भाजपा सरकार ने पूरी की है। विधायक कल्याण ने कहा कि बरसत में पीएचसी बनने से आस-पास के सभी गांव के ग्रामीणों को बेहतर व आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिलेगी और लोगों को शहर की ओर नही भागना पड़ेगा। 
ग्राम सचिवालय का किया लोकार्पण-
विधायक हरविंद्र कल्याण ने ग्राम सचिवालय का लोकार्पण कर ग्रामीणों को सुपुर्द किया। 8 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए इस सचिवालय में पटवारी, बिजली विभाग, कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मचारी बैठेंगे। जो ग्रामीणों बिजली, पेंशन, आधार संबंधी कार्य करेंगे। विधायक ने कहा कि ग्राम सचिवालय बनने के बाद अब ग्रामीणों को अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिए बार-बार घरौंडा के सरकारी द तरों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। सभी कार्य एक ही छत के नीचे हो पाएगें।
सुविधाओं से लैस होगी पीएचसी-
विधायक हरविंद्र कल्याण ने बताया कि पीएचसी का निर्माण पीडब्ल्युडी विभाग द्वारा करवाया जाएगा। 14,570 वर्ग फुट में बनने वाली पीएचसी पर 5 करोड़, 21 लाख, 96 हजार का खर्च आएगा। 10,370 वर्ग फुट में पीएचसी का भवन बनेगा। जबकि अन्य जगह में डॉक्टर्स व स्टाफ के लिए रेजीडेंस बनाए जाएगें। साथ ही, मेन बिल्डिंग में आधुनिक लैबोरेट्री, डिस्पेंसिंग रूम, आयुष/ऑफिस रे प, स्टेर्लाईजेशन, डार्क रूम, ई मो/माईनर ओटी और विकलांगों के लिए टॉयलेट बनाए जाएंगे। इस पीएचसी में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि मरीजों को दूसरे अस्पतालों का सहारा न लेना पड़े। 
इस मौके पर पीडब्ल्युडी एक्सईएन राजकुमार नैन, सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा, एसएमओ डॉ. कुलबीर सिंह, जेई वेदप्रकाश, जेई रविंद्र कुमार, एसडीओ केजी गोयल, जेई हुड्डा, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान पवन ढाकला, सरपंच शौकीन, सरपंच महेंद्र सिंह, सुरेन्द्र भोरिया,सरपंच दिलबाग, सरपंच राममेहर, संजय खेंची सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...