10000

Saturday, 11 November 2017

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाएगी।

घरौंडा : 11 नवम्बर -parveen kaushik 
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने शहर में 1.03 करोड़ रुपए से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने बस स्टैंड क्यू शेल्टर सहित विभिन्न वार्डो में बनने वाली गलियों की नीव का पत्थर रखा। वहीं बैडमिंटन हॉल का भी लोकार्पण किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाएगी। 
शनिवार को विधायक हरविंद्र कल्याण ने वार्ड नं. 6 स्थित भोला कालोनी में 50 लाख रुपए व वार्ड नं. 1 में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गलियों का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विधायक हरविंद्र कल्याण ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा के ग्राउंड में 15 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए बैडमिंटन हाल का लोकार्पण किया। साथ ही, विधायक कल्याण ने बस स्टैंड पर 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बस क्यू शेल्टर का शिलान्यास किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हमारा घरौंडा-बेहतर घरौंडा के नारे के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे है। प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहरलाल प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे है। जितने विकास कार्य घरौंडा क्षेत्र में हो रहे है, शायद ही किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में हो रहे होंगे। 

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से निर्माण कार्य किए जा रहे है, उस पर लोगों का भी दायित्व है कि वे निर्माण कार्यो पर निगरानी रखें। यदि किसी प्रकार की कोई घटिया सामग्री का इस्तेमाल होता है तो तुरंत संबंधित अधिकारी या मुझसे सम्पर्क करें। गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि घरौंडा शहर स्वच्छता के मामले में आगे बढ़ता जा रहा है और मोबाइल ऐप पर भी घरौंडा की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। इसलिए स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाने के लिए शहरवासियों का सहयोग वांछनीय है। 
इस मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, सचिव देवेंद्र नरवाल, एमई अक्षय कुमार, जेई नवीन कुमार, पार्षद पंकज गुलाटी, विक्रमजीत चौहान, जयनारायण, जयभगवान, लखविंद्र सिंह, रामसिंह, ब्रहम सिंह, प्रेम शर्मा, रविंद्र त्यागी, रेनू भूषण, रोहित भंडारी, सुरेंद्र भौरिया आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...