प्रदेश भर मे स्वच्छता अभियान के तहत प्रथम लाने की कौशिश मे जुटे नरवाल
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नपा सचिव देवेंद्र नरवाल के नेतृत्व मेें स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान ज्ञानपुरा कॉलेज में स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता एप चलाई गई है। एप को प्रयोग करने के लिए नपा सचिव देवेंद्र नरवाल ने कॉलेज छात्रों को जानकारी दी। एप को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर घरौंडा को टॉप-10 में लाया जा सके। इस दौरान उपस्थित सभी अध्यापकों छात्रों ने घरौंडा को साफ सुथरा शहर बनाए जाने टॉप-टवेंटी में लाने के लिए एप को डाउन लोड किया।
अभियान के तहत स्वच्छ प्रतियोगिता
नपा के सचिव देवेन्द्र नरवाल के समय मे ही घरौंडा नपा करनाल जिले मे स्वच्छता को लेकर करनाल जिले मे प्रथम स्थान हासिल कर चुकी है। अब नरवाल की ये कौशिश है कि घरौंडा नपा प्रदेश भर मे प्रथम रहे। ओर इस ओर वे भरपुर कौशिश मे जुटे हैं। सचिव नरवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि कि शहर में होटलों,ढाबों , मैरिज पैलेस, स्कूलों व कॉलेज में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 अभियान के तहत स्वच्छ प्रतियोगिता की जा रही है। एक समिति 20 नवम्बर को निरीक्षण कर उन्हें सम्मानित करेगी। यानी अगर इन स्थानों में स्वच्छता की ओर ध्यान दिया गया तो उन्हें इस कार्य के लिए स्वच्छ होटल, ढाबा, स्कूल , कॉलेज की प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा 21 नवम्बर को की जाएगी।
खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
इसी मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने कॉलेज में चल रहे 37वें खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। गुप्ता ने घरौंडा शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में टॉप-10 पर लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं इस मिशन में कामयाब होने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। साफ सफाई की और विशेष ध्यान दिया जाए यह संदेश हर मोहल्ले, गली में पहुंचे। नपा द्वारा चलाई गई एप से जुड़ कर सहयोग करे तभी घरौंडा नंबर वन पर आएगा। इस दौरान स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर सुभाष शर्मा डॉ. मुकेश अग्रवाल ने भी स्वच्छ रहने के लिए जानकारी दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल कुलविंद्र , प्रो. वीरेंद्र दलाल, रेनु भूषण, लाभ सिंह, राजेश पुंडरी, गुरप्रीत,प्रो. संतोष व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कूलर-फ्रिज का पानी करें साफ
डॉ.अमन ने कहा कि आज डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार के मामले बढ़ रहे है। जिसका कारण लोगों की लापरवाही है। लोग अपने घरों में कूलर, फ्रीज जहां पर पानी एकत्रित होता है, उसे साफ नहीं करते। जिससे मच्छर पनपते है और बीमारियों का कारण बनते है। उन्होंने कहा कि अभिनय आर्ट ग्रुप अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है,जो कि सराहनीय कार्य है। इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर मनोज कुमार, जसमेर सिंह, वाइस प्रिंसिपल विजय रानी, प्राध्यापक ओमप्रकाश, संजय कुमार, पवन शर्मा, राजिंद्र शर्मा, स्वाति शर्मा, कुसुम लता, लखविंद्र सिंह, ग्रुप डायरेक्टर रवि सैनी, कलाकार अमन जोशी, दीपक मोगा, रजनीश रंगा, संदीप इंद्री, राहुल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment