घरौंडा: प्रवीण कौशिक
ह्यमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट ने मांग की है कि इस ओर तुरंत ध्यान देकर स्पीड ब्रेकर लगाये जायें।

नगर के मित्रगण चौक पर नगर के पांच रास्ते आकर मिलते हैं। वहां मोड पर कब कोई हादसा हो जाये, कहा नही जा सकता। इस मोड पर पांचों तरफ से दिन भर मे हजारों लोगोंं का आना जाना लगा रहता है। साथ ही मोड पर नालों पर जाल न होने के कारण कई बार वाहन नाले मे भी गिर जातेे हैं। मगर नगरपालिका प्रशासन इस ओर से आंखे बंद किये किसी बडे हादसे की इंतजार कर रहा है। यहां दुकानदारों ने बताया कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया मगर कोई कार्यवाही आज तक नही की गई। सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश व प्रवीन वर्मा ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले लिखित मे नगरपालिका को यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर पत्र दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई।
साथ ही यहां बनाये गये नाले मकानों की दुकानों के साथ ही बिना दीवार की ओर कोई स्पोट दिये बना दिये जिसके कारण मकानों मे सील रहती है। इस ओर से प्रशासन ने आंखे बंद कर रखी है। शायद किसी बडे हादसे की इंतजार मे है प्रशासन। यहां से फाटक की ओर से लगभग 40 गांव के लोगों का आना जाना रहता है जिसके कारण ये चौक व्यस्त रहता है।
No comments:
Post a Comment