घरौंडा: प्रवीण कौशिक
करनाल साईड घरौंडा बस क्यू शैल्टर का उद्धाटन आज घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण द्वारा किया जायेगा। ये क्यू शैल्टर 60 फुट लम्बा व 10 फुट चौडा बनाया गया है। पुराने बस क्यू शैल्टर की हालत खस्ता हो चुकी थी।
ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट के करनाल जिलाध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने बताया कि इसी को लेकर ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट द्वारा एसडीएम घरौंडा व सचिव नगरपालिका को लगभग एक महीने पहले एक पत्र दिया गया था। जिसमे इस शेल्टर के सुधार की मांग रखी गई थी।जिसका आज उद्धाटन होने जा रहा है । फ्रंट ने सरकार का व प्रशासन का आभार प्रकट किया है।
No comments:
Post a Comment