एक निजी स्कूल मे चौथी कक्षा की छात्रा है आयुषी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
दो स्वर्ण पदक जीतने वाली आयुषी के सम्मान मे आयोजित समारोह मे विधायक सहित लोगों ने आशिर्वाद दिया व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय पैरा-स्वीङ्क्षमग प्रतियोगिता 7 नवंबर को उदयपुर में संपन्न हुई थी। 17वीं राष्ट्रीय पैरा-स्वीङ्क्षमग प्रतियोगिता में एक निजी स्कूल में पढऩे वाली चौथी कक्षा की छात्रा आयुषी ने दो स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। आयुषी ने पहला पदक 50 मीटर फ्री स्टाइल और दूसरा पदक 50 मीटर बैक स्ट्रोक प्रतियोगिता में हासिल किया।
कहा विधायक ने

उन्होंने कहा कि आयुषी शारीरिक रूप से अक्षम है, लेकिन उसके हौंसले बुलंद है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की शारीरिक दुर्बलता के कारण उन्हें न कोसें। बल्कि उनका हौसला बढ़ाते हुए किसी भी एक क्षेत्र में उन्हें सक्षम बनाए।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी, मंडल अध्यक्ष रविंदर त्यागी, पार्षद ओंकार शर्मा, जयभगवान सेन,डा० मुकेश अग्रवाल, धीरज भाटिया, कोच
रविंदर , राजीव सेन,सुभाष शर्मा,वेदप्रकाश, प्रवीन वर्मा व कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment