10000

Wednesday, 22 November 2017

पदमावती फिल्म को लेकर रोष, दिया ज्ञापन

पदमावती फिल्म को लेकर रोष, दिया ज्ञापन
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
रानी पदमावती फिल्म को लेकर जहां देश भर मे इसका विरोध हो रहा है वहां उसी कडी मे आज घरौंडा क्षेत्र से काफी संख्या मे सभी बिरादरी के लोग आज सुबह नगर खेडे पर इक्ठे हुये ओर वहां से नगर भर मे  होते हुये एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने एसडीएम इमरान रजा को ज्ञापन सोंपा। 
रणबीर राणा,मनदीप राणा,मोहर सिंह,टोनी, रंजीत, रिंकू,अतुल राणा, प्रदीप व अन्य युवाओ ने बताया कि संजय लीला भंसाली निर्मित फिल्म पदमावती मे महारानी पदमावती व अलाउद्दील खिलजी से जुडे तथ्यों को तोड मरोड कर पेश किया जा रहा है। रानी पदमावती राजा गंधर्व की बेटी थी।  जिसने अपने काल मे गरीबो की मदद व भलाई के कार्य किये। रानी पदमावती के रोल को इस फिल्म मे तोड मरोड कर पेश किया गया है। जिससे राजपूत समाज के साथ साथ सभी समाज की भावनाओं को  ठेस पहुंची है। हरियाणा मे इस फिल्म पर रोक लगाये जाने की मांग सर्व समाज ने की है।  
एसडीएम इमरान रजा ने बताया कि लगभग सभी समाज के लोग आज यहां रानी पदमावती फिल्म को लेकर रोष जताने आये थे आर इस फिल्म मे दिखाये गये रानी पदमावती के रोल को जो जोड मरोड कर पेश किये जाने पर ऐतराज जाहिर करते हुये ज्ञापन दिया है जिसे सम्बंधित अधिकारीयों तक पहुंचा दिया जायेगा।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...