10000

Sunday, 19 November 2017

दीपेन्द्र हुड्डा -भाजपा एकमात्र ऐसी सरकार है, जिसने विकास को बढ़ाने की बजाए उसे पीछे धकेलने का काम किया





दीपक त्यागी द्वारा आयोजित विशाल जन चेतना सम्मेलन पूंडरी मे
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा के पुत्र व रोहतक के लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा है कि आज तक भाजपा एकमात्र ऐसी सरकार है, जिसने प्रदेश के विकास को बढ़ाने की बजाए उसे पीछे धकेलने का काम किया है। वे रविवार सांय घरौंडा विधानसभा के गांव पूंडरी में जिला परिषद सदस्य व युवा कांग्रेस के सोशल मिडिय़ा के प्रदेश प्रभारी दीपक त्यागी द्वारा आयोजित विशाल जन चेतना सम्मेलन में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने उमड़ीभीड़ से गद्गद होते हुए रैली के आयोजक दीपक त्यागी की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सम्मेलन में वास्तव में दिल से ताकत लगाने का काम किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि इस समय कुछ अफसर सरकार को खुश करने के लिए गलत नीयत से उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ साजिश रच उनके खिलाफ झूठे मुकद्दमें बना रहे हैं, लेकिन वे उन्हें मंच के माध्यम से आगाह कर चेताना चाहते हैं कि उन्होंने अपने पास ऐसे अधिकारियों के लिए दो रंग की डायरी लगा रखी हैं, जिसमें एक गुलाबी व दूसरी लाल है। अब ऐसे अधिकारी तय कर लें कि उन्होंने अपना नाम किस डायरी में दर्ज कराना है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांगे्रस की प्रदेश सरकार ने अपने दस साल के राज में सोलह सौ करोड़ रूपए बिजली बिल माफ किए व प्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए चार नए प्लांट लगाए। लेकिन भाजपा सरकार के पास ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, बल्कि लोगों के खिलाफ झूठे मुकद्दमें दर्ज कर उन्हें जेल में डाला जा रहा है। उनकी सरकार ने प्रदेश के किसान का कोपरेटिव ब्याज गयारह प्रतिशत से जीरो प्रतिशत किया, उनकी सरकार ने बारह से पन्द्रह प्रतिशत तक की किसान के समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी की थी, जबकि मौजूदा सरकार मात्र दो से चार प्रतिशत तक सिमटी हुई है। उन्होंने कहा कि इनैलो की दुकान बंद हो चुकी है, वभाजपा का आगामी चुनाव में सुपड़ा साफ हो जाएगा। इस अवसर पर दीपक त्यागी ने दीपेन्द्र हुड्डा व युवा कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कूंडू को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने गदगद होकर दीपक त्यागी को अपने कंधे पर उठा लिया। रोहतक सांसद ने कांग्रेस सरकार आने पर रैली के आयोजक दीपक त्यागी को पूरा सम्मान देने की बात कही व पूंडरी गांव व अपने पैतृक गांव सांगी को समान बताया व कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट व अन्य सुविधाएं देने की बात कही। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कूंडू ने भाजपा को झूठी व धोखेबाज सरकार बताया। जन चेतना सम्मेलन के आयोजक दीपक त्यागी ने कहा कि प्रदेश का पूरा युवा कांग्रेस व दीपेन्द्र के साथ है, जिसकी झलक सामने है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कूंडू, जन चेतना सम्मेलन के आयोजक दीपक त्यागी, नैनपाल राणा, सुरेन्द्र नरवाल, रघुबीर संधू, दीपक खटखड़, चाणक्य पंडित, अभिषेक शर्मा, कुलदीप स्टौंडी, पोलू शर्मा, सुशील शर्मा, मुन्ना त्यागी, सुरेश प्रधान, नाजीम मुंढोगढ़ी, अनिल हरिसिंहपूरा, सुशील अलीपूरा, शीसन अलिपूरा, अमित कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...