10000

Saturday, 11 November 2017

गांव कैमला के ग्रामीणों को नलों से निकलते गंदे पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है।


घरौंडा : 11 नवम्बर -PARVEEN KAUSHIK
गांव कैमला के ग्रामीणों को नलों से निकलते गंदे पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में जनस्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सप्ताहभर से नलों में गंदा पानी आ रहा है। शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। ग्रमाीणों ने चेताया कि यदि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान नही हुआ तो वे आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे। 
गांव कैमला निवासी पंच रणधीर सिंह, जितेंद्र, मोहन, मुनीष, रघबीर, नरेश, ग्रामीण नरेंद्र, विक्की धीमान, कोकी कैमला, जितेंद्र, नीला आदि का कहना है कि प्राइमरी स्कूल व मेन बस स्टैण्ड से सटे इलाकों में नलों से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। इस पानी को पीना तो दूर, इसको कपड़े धोने में इस्तेमाल भी नही किया जा सकता है। जब इस पानी को पालतु पशुओं के सामने पीने के लिए रखा जाता है तो वे भी मुहं मोड़ लेते है। साफ पानी के लिए उन्हें ईधर-उधर भटकना पड़ रहा है और कई-कई मीटर दूरी से पानी लेकर आना पड़ता है। उनके सुबह-शाम के कई घंटे यहां-वहां से पानी लाने में ही बर्बाद हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि नलों से निकलते इस गंदे पानी की समस्या के बारे में सरपंच को भी अवगत करवाया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। साफ पानी न मिलने से ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही हुआ तो वे आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे। 
जब इस संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग के जे.ई. रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैमला में नलों से गंदे पानी की समस्या की कोई शिकायत नही प्राप्त हुई है। यदि गांव में इस प्रकार की कोई समस्या आई है तो तुरंत मौके पर कर्मचारियों को भेजकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा। 
फोटो केप्शन-गांव कैमला में गंदे पानी की समस्या को लेकर रोष व्यक्त करते ग्रामीण तथा नल से निकलता गंदा पानी

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...