घरौंडा : 11 नवम्बर -PARVEEN KAUSHIK

गांव कैमला निवासी पंच रणधीर सिंह, जितेंद्र, मोहन, मुनीष, रघबीर, नरेश, ग्रामीण नरेंद्र, विक्की धीमान, कोकी कैमला, जितेंद्र, नीला आदि का कहना है कि प्राइमरी स्कूल व मेन बस स्टैण्ड से सटे इलाकों में नलों से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। इस पानी को पीना तो दूर, इसको कपड़े धोने में इस्तेमाल भी नही किया जा सकता है। जब इस पानी को पालतु पशुओं के सामने पीने के लिए रखा जाता है तो वे भी मुहं मोड़ लेते है। साफ पानी के लिए उन्हें ईधर-उधर भटकना पड़ रहा है और कई-कई मीटर दूरी से पानी लेकर आना पड़ता है। उनके सुबह-शाम के कई घंटे यहां-वहां से पानी लाने में ही बर्बाद हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि नलों से निकलते इस गंदे पानी की समस्या के बारे में सरपंच को भी अवगत करवाया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। साफ पानी न मिलने से ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही हुआ तो वे आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे।
जब इस संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग के जे.ई. रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैमला में नलों से गंदे पानी की समस्या की कोई शिकायत नही प्राप्त हुई है। यदि गांव में इस प्रकार की कोई समस्या आई है तो तुरंत मौके पर कर्मचारियों को भेजकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
फोटो केप्शन-गांव कैमला में गंदे पानी की समस्या को लेकर रोष व्यक्त करते ग्रामीण तथा नल से निकलता गंदा पानी
No comments:
Post a Comment