पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 6वां डीएसटी इंस्पायर इन्टरशिप कैम्प पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में घरौंडा के सैंचुरी स्कूल के विज्ञान संकाय के 17 विद्यार्थियों का चयन हुआ है । इस सेमिनार में लगभग 500 विद्यार्थी भाग लेंगे। बड़े गर्व का विषय है कि पूरे हरियाणा से इस सेमिनार में प्रतिभागिता के लिए केवल दो विद्यालयों का एवम करनाल जिले से केवल द सैंचुरी स्कूल का चयन हुआ है। विद्यालय के इस सम्मानित चयन से सभी विद्यार्थियों एवम अध्यापकों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। विद्यालय की दो अध्यापिकाओं के नेतृत्व में होनहार 17 विद्यार्थियों की टीम ये 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक प्रशिक्षण शिविर हिस्सा लेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में द सैंचुरी स्कूल निरंतर आगे बढ़ कर बुलंदियो को छू रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री आदित्य बंसल एवम विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ करुणा अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों की लगन, अभिभावकों के अथक प्रयासों एवम अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की व विद्यार्थियों के जीवन में आगे आने वाली सभी प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment