10000

Wednesday, 8 November 2017

गुढ़ा गैस प्लांट के पास गैस टैंकरों की अवैध पार्किंग वाहन चालकों के लिए हादसों का कारण बन रही है।




घरौंडा 8 नवम्बर --PARVEEN KAUSHIK 
 कोहंड-अंसध मार्ग पर गुढ़ा गैस प्लांट के पास गैस टैंकरों की अवैध पार्किंग वाहन चालकों के लिए हादसों का कारण बन रही है। जिसके चलते बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक बाइक सवार सड़क पर खड़े गैस टेंकर के नीचे जा घुसा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे करनााल अस्पताल में रेफर कर दिया। सड़क पर अवैध पार्किंग को लेकर ग्रामीणों ने प्लांट के गेट पर अधिकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने अवैध पार्किंग हटाने की मांग की है।  
बुधवार की सुबह गुढा निवासी मुकेश कुमार बाइक पर सवार होकर रिफाइनरी में काम करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गुढा गैस प्लांट के पास पहुंचा घने कोहरे के कारण सामने कुछ दिखाई नही दिया और उसकी बाइक टेंकर के नीचे घुस गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के टेंकरों को सड़क पर खड़ा किया जाता है। जिससे कोई न कोई वाहन चालक धुंध में हादसों का शिकार होता रहता है। सड़क पर अवैध पार्किंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। टेंकर चालक अपनी मनमर्जी से कही पर भी टेंकरों को खड़ा कर देते है और वाहन चालक हादसे का शिकार होते है। ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के अधिकारियों ने सड़क से गाडिय़ा हटाने का आश्वासन दिया है, यदि जल्द से जल्द गाडिय़ों को नही हटाया गया तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  मामला बढ़ता देख प्लांट के जी.एम. तुषार मोलिदास ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों को हटवाने का ठोस आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...