10000

Thursday, 2 November 2017

अम्बाला से दिल्ली रेलमार्ग पर रेलवे विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई


parveen kaushik


घरौंडा – 
अम्बाला से दिल्ली रेलमार्ग पर रेलवे विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।  दिल्ली की और जा रही हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस ट्रेन के चालक द्वारा स्टेशन मास्टर के निर्देश न सुनने से बजीदा रेलवे स्टेशन से गाडी तेज रफ़्तार से घरौंडा की और दौडती रही।  आनन् फानन में स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के गार्ड से सम्पर्क साधा और अचानक ही घरौंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर जोरदार ब्रेक के जरिये गाडी को रोकना पड़ा।  तेज रफ़्तार ट्रेन के अचानक ब्रेक लगाये जाने से गाडी में सवार यात्रियों में हडकम्प मच गया व करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री चोटिल हो गए। स्टेशन मास्टर ने घटना के पीछे ट्रेन चालक की लापरवाही बताते पुरे मामले की सुचना विभाग को दे दी है। 
बुधवार को रात करीब 8 बजाकर चालीस मिनट पर अम्बाला की तरफ से आ रही हिमालय क्वीन एक्सप्रेस के ब्रेक घरौंडा रेलवे स्टेशन पर लगे।  ट्रेन के रुकने की जोरदार आवाज से गाडी की इन्तजार में खड़े यात्रियों में हडकम्प मच गया।  इतने में ही ट्रेन के रुकते ही गाडी में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई और वे जल्दबाजी में ट्रेन से कूदने लगे।  ऐसा लगा मानो की ट्रेन अभी पलटने वाली है और बचाव में यात्री अपनी जान बचा कर कूद रहे है।  देखते ही देखते ट्रेन में सवार सभी यात्री गाडी से बाहर आ गए और थोड़ी देर में सैकड़ो यात्री स्टेशन मास्टर के दफ्तर में पहुच कर जमकर हंगामा किया।  रेल में बैठे यात्री रमेश, श्रीकांत , विजय अरुण, संजय व अन्य ने बताया की ट्रेन के एमरजेंसी ब्रेक लगने से उन्हें लगा की ट्रेन पटरी से उतर गई है।  और जैसे ही वे ट्रेन से नीचे उतरे उन्हें पूरी घटना की जानकारी मिली . करीब आधा घंटा स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन को दिल्ली की तरफ रवाना किया गया।  इस मामले में स्टेशन मास्टर कर्मबीर सिंह ने बताया की स्टेशन पर पहुचने से पहले ट्रेन चालक से वोकी टोकी पर सम्पर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन चालक ने कोई जवाब नहीं दिया।  चालक से सम्पर्क होते देख स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के गार्ड को एमरजेंसी ब्रेक लगाने के निर्दश दिए।  एमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन में सवार कुछ सवारियों को छोटे भी आई।  कर्मबीर सिंह ने कहा की पुरे मामले की सुचना उच्च अधिकारियो को दे दी गई है।   

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...