10000

Sunday, 12 November 2017

महिला को अश्लील सन्देश भेजने के मामले में नायब तहसीलदार आनन्द रावल घरौंडा से गिरफ्तार!



सितम्बर में हुआ था मामला दर्ज,एसआईटी ने की पूरी मामले की जांच!

करनाल--
करनाल की महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील व आपत्तिजनक साम्रगी भेजने के आरोप में करनाल पुलिस ने पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में निलम्बित हुए कोहंड निवासी नायब तहसीलदार आनन्द रावल को गिरफ्तार कर लिया।सीआईए 2 ने उसे जाल बिछाकर घरौंडा से गिरफ्तार किया।आपको बतादें कि 29 सितम्बर को करनाल के एक पत्रकार की पत्नी की शिकायत पर करनाल सिविल लाइन्स पुलिस ने नायब तहसीलदार आनन्द रावल व उसके कुछ साथियों पर संगीन आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया था।आरोपो के अनुसार नायब तहसीलदार आनन्द रावल ने कई फ़ेसबुक आईडी बनाकर पहले तो पत्रकार और उसके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते हुए कई सोशल मीडिया पोस्ट डाले और बाद में पत्रकार की पत्नी और मां के नाम से अश्लील आईडी बनाकर और कई आपत्तिजनक सन्देश भेजने शुरू कर दिए।जिसके बाद पत्रकारों के समूह ने करनाल के एसपी जशनदीप रंधावा से मिलकर मामले में कार्यवाही की मांग की जिसके बाद एसपी ने प्राथमिक जांच के बाद मामला दर्ज करने के आदेश दिए।इसके बाद पत्रकार का परिवार और कई सामाजिक व गणमान्य व्यक्ति इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले थे जिन्होंने मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी रंधावा को एसआईटी गठित कर जांच करने को कहा था जिसके परिणामस्वरूप एसपी ने डीएसपी की अगुवाई में एक एसआईटी का गठन किया जिसमे सीआईए 2 और साइबर क्राइम सेल शामिल किया गया।करीब एक महीने की जांच करने के बाद कल शाम सीआईए 2 ने नायब तहसीलदार आनन्द रावल को गिरफ्तार कर लिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुछ और लोग भी जांच के दायरे में है जिनकी गिरफ्तारीया सम्भव है।


लम्बी जांच के बाद 11 नवम्बर 2017 को करनाल पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया,मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एसआईटी बनाकर इस मामले की जांच एक महीने में पूरी की गई।

महिला ने कहा मुझे न्याय पालिका पर भरोसा,आरोपी को कठोर से कठोर सजा हो:
पीड़ित महिला ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में पत्रकार के परिवार ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले निलम्बित नायब तहसीलदार आनन्द रावल द्वारा फैलाये जा रहे प्रचार का न सर्फ डटकर मुकाबला किया बल्कि न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास रखते हुए सभी उचित कदम उठाए और आखिरकार कानून और न्याय की जीत हुई है।महिला ने बताया कि आरोपी नायब तहसीलदार आनन्द रावल उनके व उनके पति के बारे में बार बार फ़ेसबुक पर कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा था।हद तो तब हो गई जब आरोपी ने अश्लील व पोर्न आईडी बनाकर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी और बाद में बेहद गिरी हुई मानसिकता वाले अश्लील कॉमेंट भी किये जिसके बाद वह व उनका परिवार बेहद मानसिक तनाव में था।यहां खास बात है कि पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में निलम्बित हुए नायब तहसीलदार आनन्द रावल अपने  निलम्बन के बावजूद ओछी हरकतों से बाज नही आया और लगातार पत्रकार व उसके परिवार के खिलाफ आधारहीन शिकायते करता रहा।आरोपी नायब तहसीलदार आनन्द रावल की गिरफ्तारी के बाद महिला व उसके परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, एसपी जश्नदीप रंधावा और तमाम टीम को उन्हें न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद किया है और साथ ही मांग की के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द हो ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...