14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक चलने वाली
ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
रिफाइनरी : राजपाल प्रेमी 
बुधवार को पीआरपीसी द्वारा सीआईएसएफ के मैदान 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक चलने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दूसरे दिन विभिन्न वर्गो की दौड़, लोंग जम्प, डिस्क्स थ्रो, हाई जम्प, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल गेम करवाए गए।

इसी प्रकार, पुरूष वर्ग में अंडर-12 की 100मीटर रेस में नौलथा के साहिल व लोंग जम्प में मतलौडा के अंकुश ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-14, 200मीटर रेस में बापौली के सुमित व लोंग जम्प में बलाह के प्रदीप ने प्रथम स्थान लिया। अंडर-17, 100मीटर रेस में सालवन के भीम सिंह, 400मीटर में बालरागडान के मनीष कुमार ने जीत हासिल की। जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में राजकुल बालरागड़ान ने जीपीएस बालरागड़ान को हराया। अंडर-19 में 800मीटर दौड़ में बालरागड़ान के सचिन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया।
व्यवस्थाएं हुई दुरूस्त-
रिफाइनरी के सीआईएसएफ मैदान में खेलों के दौरान पीने के पानी संबंधी दिक्कते खिलाडिय़ों के सामने आए थी। मामला अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद रिफाइनरी खेल प्रबंधन हरकत में आया और व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया। प्रबंधन की ओर से पानी की उचित व्यवस्था करते हुए जगह-जगह पर पानी के कैम्पर रखें गए थे।
इस मौके पर महाप्रबंधक आन्नद प्रकाश शर्मा, जीएम जे ए एन कुरेरा, पीआरओ डीसी वर्मा, स्वाती चढ्ढा,आर एन मिढ्ढा, जोगिन्द्र सिंह, जगबीर व अमन कुमार मौजूद रहे। ,
No comments:
Post a Comment