10000

Wednesday, 15 November 2017

रिफाइनरी के सीआईएसएफ कॉम्पलेक्स में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता

14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक चलने वाली
ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
रिफाइनरी   : राजपाल प्रेमी 


रिफाइनरी के सीआईएसएफ कॉम्पलेक्स में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। जिससे दर्शकों को बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले और उन्होंने खेलों का लुत्फ उठाया। विजेता प्रतिभागियों व टीमों को समापन के दौरान ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। 
बुधवार को पीआरपीसी द्वारा सीआईएसएफ के मैदान 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक चलने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दूसरे दिन विभिन्न वर्गो की दौड़, लोंग जम्प, डिस्क्स थ्रो, हाई जम्प, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल गेम करवाए गए। 
महिला वर्ग में अंडर-12 की 100 मीटर दौड़ में जीजीएचएस गगसीना की पूजा ने पहला स्थान हासिल किया। लोंग जम्प में नौलथा स्वीति शिक्षा सदन ने प्रथम स्थान लिया। खो-खो प्रतियोगिता में जीपीएस मनाणा ने जीत हासिल की। अंडर-14 में 100 मी. व 200 मी. दौड़ में जीजीएसएस सालवन की ज्योति ने पहला स्थान हासिल किया। लोंग जम्प में गीता पब्लिक स्कूल की अंकिता पहले पायदान पर रही। खो-खो में जीएसएसएस मनाणा विजयी रहा। वहीं अंडर-17 में 400 मीटर में, आरएसएसएस बालरागड़ान की प्रेरणा, लोंग जम्प में जीएसएसएस सालवन की रीना रानी, डिस्कस थ्रो में जीएसएसएस की प्रिंयका ने फस्र्ट पॉजिशन हासिल की। जबकि अंडर-19 लोंग जम्प में पूनम व हाई जम्प में जीजीएसएस सालवन की सविता देवी ने पहला स्थान पाया। कबड्डी में करहंस ने सिवा को पटखनी दी। 
इसी प्रकार, पुरूष वर्ग में अंडर-12 की 100मीटर रेस में नौलथा के साहिल व लोंग जम्प में मतलौडा के अंकुश ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-14, 200मीटर रेस में बापौली के सुमित व लोंग जम्प में बलाह के प्रदीप ने प्रथम स्थान लिया। अंडर-17, 100मीटर रेस में सालवन के भीम सिंह, 400मीटर में बालरागडान के मनीष कुमार ने जीत हासिल की। जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में राजकुल बालरागड़ान ने जीपीएस बालरागड़ान को हराया। अंडर-19 में 800मीटर दौड़ में बालरागड़ान के सचिन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। 
व्यवस्थाएं हुई दुरूस्त-
रिफाइनरी के सीआईएसएफ मैदान में खेलों के दौरान पीने के पानी संबंधी दिक्कते खिलाडिय़ों के सामने आए थी। मामला अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद रिफाइनरी खेल प्रबंधन हरकत में आया और व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया। प्रबंधन की ओर से पानी की उचित व्यवस्था करते हुए जगह-जगह पर पानी के कैम्पर रखें गए थे। 
इस मौके पर महाप्रबंधक आन्नद प्रकाश शर्मा, जीएम जे ए एन कुरेरा, पीआरओ डीसी वर्मा, स्वाती चढ्ढा,आर एन मिढ्ढा, जोगिन्द्र सिंह, जगबीर व अमन कुमार मौजूद रहे। ,


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...