भाजपा नाकामयाब सरकार हुई साबित, हर वर्ग परेशान
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि पदमावति फिल्म को लेकर भाजपा सरकार ने मात्र राजनीति करने का काम किया है। सरकार की मंशा ठीक होती तो सैंसर बोडऱ् इस विवाद को उठने ही नहीं देता व समाज की भावनाओं को समझता। सरकार देशवासियों की भावनाओं से खेलकर राजनीति करने का काम कर रही है। आज प्रदेशाध्यक्ष हल्के के कई गांव मे गये जहो उनका भारी स्वागत किया गया। घरौंडा मे अराईपुरा रोड पर हुये भारी स्वागत से प्रदेशाध्यक्ष गदगद नजर आये । यहां उन्होने जनसभा को सम्बोधित किया।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक तंवर ने कहा है कि आर.एस.एस.व भाजपा मात्र झूठ के प्रचार की राजनीति कर रहे हैं। वे बृहस्पतिवार को करनाल जिले के अमृतपूर कलां गांव में पार्टी कार्यकर्ता मेहर सिंह राणा द्वारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मेहर सिंह राणा ने डा.अशोक तंवर को पगड़ी बांधकर व चांदी के रथ से सम्मानित किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, मेहर सिंह राणा के द्वारा आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद हो उठे व उन्हें पार्टी का मजबूत सिपाही बताया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अवसरवादी नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है। वे पार्टी कार्यकर्ता के मान सम्मान के लिए दिन रात तत्पर है। सोनियां गांधी जी व राहुल गांधी का ऐजंड़ा मात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान है। कार्यकर्ता हमारे परिवार का हिस्सा हैं।

इस अवसर पर कृष्ण शर्मा बसताड़ा, पंकज पुनिया,डा.सुनील पंवार, मनोज बेगमपूर, महाबीर गुप्ता, सतेन्द्र शर्मा बसताडा,जोगिन्द्र नली, जोगिन्द्र सिंह, यतिन्द्र राणा मंगल गढ़ी, धर्मपाल सिंह, जगदीश लालूपूरा, प्रहलाद राणा सहित भारी संख्या में लोग जनसभा में मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment