विधायक द्वारा गोद लिए गए बरसत गांव में
निर्माणाधीन कश्यप चौपाल गांव की राजनीति की भेंट चढ़ा
ग्राम सरपंच समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों पर जमकर लताड़ा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
विधायक जी, हमने आपको वोट दिए है, लेकिन सरपंच ने हमारी चौपाल का निर्माण बंद करवाकर रास्ते में दीवार खड़ी कर दी है। कई महीनों से चौपाल का काम बंद है। सरपंच से लेकर अधिकारियों तक शिकायत कर चुके है, लेकिन हमारे साथ राजनीति की जा रही है। यह शिकायत बरसत ग्राम सचिवालय में पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण के सामने गांव के कश्यप समाज के लोगों ने की। शिकायत सुनते ही विधायक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने ग्राम सरपंच समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों पर जमकर लताड़ लगाई। विधायक ने चेताया कि यहां के विकास कार्यो में कोताही बर्दाश्त नही होगी।
विधायक द्वारा गोद लिए गए बरसत गांव में निर्माणाधीन कश्यप चौपाल गांव की राजनीति की भेंट चढ़ गई। बीते करीब चार माह से चौपाल का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। बार-बार अधिकारियों के समक्ष शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया। ग्रामीण बीर सिंह, बुधराम, पालाराम, शुगन चंद, रामसिंह, खजान सिंह, ईश्वर, नफे सिंह, सोनू कश्यप व अन्य ने आरोप लगाया कि गांव की राजनीति के चलते सरपंच महेश मलिक ने चौपाल के निर्माण में रोड़ा अटकाने का काम किया है। चौपाल के रास्ते में पुलिया बना दी गई है। जिससे रास्ता बंद हो चुका है। इसके अलावा जान बुझकर फाइव पोंड के तालाब में चौड़ाई अधिक करके चौपाल की जमीन उसमें शामिल कर ली गई है। हालांकि इस मामले पर सफाई देते हुए सरपंच महेश मलिक ने कहा कि जब यह निर्माण हो रहा था, वह गांव में मौजूद नही था। इसलिए उसे इस बारे में जानकारी ही नही है।
मेरे फार्म का रास्ता कर देना बंद : कल्याण
कश्यप समाज के लोगों की शिकायत सुनने के बाद विधायक के तेवर चढ़ गए। मौके पर मौजूद सरपंच समेत तमाम अधिकारियों को खरी-खरी सुनाते हुए हरविंद्र कल्याण ने कहा कि मैं जानता हूं कि क्या चल रहा है और कौन क्या कर रहा है? इन लोगों ने मुझे वोट दिए है। हरविंद्र कल्याण ने कश्यप समाज के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि चौपाल के रास्ते से दीवार नही हटाई तो आप लोग मेरे फार्म हाउस का रास्ता बंद कर देना।
क्या कहते है अधिकारी-
इस संबंध में जब पीडब्ल्युडी के जेई राजकुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस समय पुलिया का निर्माण किया जा रहा था, तब यह जानकारी नही थी कि ये रास्ता कश्यप चौपाल का है। यदि पुलिया के निर्माण से चौपाल का रास्ता बंद हुआ है तो उसे वहां से हटा लिया जाएगा।
-के.जी. गोयल, एसडीओ, पंचायती राज, घरौंडा।

कश्यप चौपाल के निर्माण का ठेका ठेकेदार विनय जुनेजा को दिया गया है। लेकिन वह अपने काम में लापरवाही बरत रहा है। नोटिस जारी किया जा चुका है। किसी दूसरे ठेकेदार को काम देने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें कुछ समय लगेगा। शीघ्र ही चौपाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment