10000

Wednesday, 8 November 2017

कोहंड मे बना अवैध गोदाम


कोहंड मे बना अवैध गोदाम को किराये पर ना ले:अमरीक।
घरौंडा-प्रवीण कौशिक
जिला नगर  योजनाकार अमरीक सिंह ने बताया कि सुशील कुमार पुत्र जगदीश चंद द्वारा कोहण्ड फ्लाईओवर के नजदीक लगभग 37 हजार वर्ग फुट का गोदाम बनाया गया है। इस गोदाम को बनाने के लिए सरकार द्वारा सीएलयू की अनुमति नहीं दी गई है। यह निर्माण अवैध है,इस अवैध निर्माण के विरूद्ध जिला नगर योजनाकार द्वारा पंजाब अनुसूचित सडक़ों और नियंत्रित क्षेत्रों एवं अनियमित विकास अधिनियम 1963 के प्रतिबंध के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कोई भी व्यक्ति उपरोक्त गोदाम को किराये पर ना ले। इस गोदाम को विभाग द्वारा सील किया जा सकता है। भविष्य में गोदाम किराये पर लेने वाला व्यक्ति ही अपने किसी भी प्रकार के नुकसान का जिम्मेवार होगा।
आटो पल्टा, एक घायल
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
अराईपुरा रोड पर कालरम मोड के पास एक आटो पलटने से शमशेर सिंह गांव नूरवाला के घायल होने की सुचना है । जिसे वहां से गुजर रहे वीशू व विक्की ने एक स्कूल बस की मदद से घरोैंडा के सीएचसी केन्द्र पहुंचाया। शमशेर के सिर पर चोटें लगी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...