10000

Wednesday, 8 November 2017

अपने वाहनों पर पुलिस, नम्बरदार, सरपंच इत्यादि लिखवाने पर हो सकता है चालान

ई-दिशा में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की बुंकिग के लिए लगी लम्बी कतारे

घरौंडा-प्रवीण कौशिक
वाहनों पर एचएसआरपी लगाने हेतू 814 नई नंबर प्लेटो की बुंकिग की जा चुकी है। वाहनों की सुरक्षा के लिहाज से यह प्लेट काफी कारगार सिद्ध होगी। वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुंकिग के समय चालू मोबाईल नंबर देना अनिवार्य है, जिस पर नम्बर प्लेट के तैयार हो जाने पर मैसेज आता है। उसके बाद वाहन चालक आर0टी0ए ऑफिस से यह नंबर प्लेट लगवा सकता है। अधिकतर लोगों में यह गलतफहमी है कि यह नंबर प्लेट नहीं लगवाने पर कुछ नहीं होगा, जबकि ऐसा कुछ नहीं है बल्कि आज से वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने के कारण भी चालान किए जाएंगे। आर0टी0ए सचिव ने वाहन चालको को यह भी हिदायत दी है कि अपने वाहनों पर पुलिस, नम्बरदार, सरपंच इत्यादि भी न लिखवाएं जिसके कारण भी चालान किया जा सकता है।
आर0टी0ए कार्यालय द्वारा अब तक 135 वाहनों पर एचएसआरपी लगाई जा चुकी है जबकि कार्यालय में अब भी भारी मात्रा में नम्बर प्लेट बकाया है। इसलिए सचिव आरटीए ने इन वाहन चालको से भी आह्वान किया है कि जिन वाहन चालको ने वाहन के रजिस्ट्रेशन के समय एचएसआरपी हेतू बुंकिग करवाई थी उनकी नम्बर प्लेट अब तक भी आर0टी0ए कार्यालय में बकाया है वह वाहन चालक अपनी पुरानी स्लीप दिखाकर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवा सकते है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव का कहना है कि
अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव निशांत कुमार यादव का कहना है कि लोग आकर्षक नंबर प्लेट के चक्कर में इन हाई सिक्योरिटी प्लेटो को वाहन पर लगवाना पसंद नहीं करते। ऐसा करना मोटर वाहन अधिनियम 1988 की अवहेलना है, इसलिए आज से हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट न होने पर भी चालान किया जाएंगा। आरटीए कार्यालय द्वारा यह नम्बर प्लेट सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक लगाई जाती है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...