प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र
--
मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Friday, 5 January 2018
घरौंडा का बस क्यू शैल्टर आज होगा जनता को समर्पित
घरौंडा: प्रवीण कोशिक
पिछले कई दिनों से घरौंडा मे करनाल साईड मे बस क्यू शैल्टर का कार्य लगभग पुरा हो चुका है ओर 6 जनवरी को विधायक हरविन्द्र कल्याण इसे जनता को समर्पित करेंगे । आज सुबह 11 बजे इसका विधिवत लोकार्पण किया जायेगा। इसको लेकर आज यहां पुरे दिन क्यू शैल्टर की सफाई चलती रही व लाईटों को भी इंतजाम किया गया। लोगों ने इस क्यू शैल्टर को लेकर सरकार का सही कदम बताया। व जेई नवीन कुमार ने बस क्यू शैल्टर पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।
ज्ञात रहे कि लगभग दो वर्ष पहले सामाजिक संस्थाओं के आग्रह पर परिवहन विभाग द्वारा टीन का शैल्टर खडा किया गया था। जिसकी हालत खस्ता होने पर लगभग तीन चार महीने पहले ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक ने एक पत्र एसडीएम घरौंडा व सचिव नगरपालिका को लिखकर इसमे सुधार की मांग की थी। मगर प्रशासन ने इसकी हालत को देखते हुये व सरकार के सहयोग से सारा ही बदलवा कर इसे सुन्दर रूप दे दिया जो आज जनता को समर्पित किया जा रहा है। कौशिक ने कहा कि इस सुविधा के लिये फ्रंट विधायक व सरकार का आभार प्रकट करती है।
No comments:
Post a Comment